Maruti Swift Discount: देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रही है । लेकिन बड़ी बात ये है कि पिछले 2 महीने में कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। डिस्काउंट देने के पीछे पुराने स्टॉक का क्लियर ना होना एक बड़ी वह बताई जा रही है। फरवरी के इस महीने में मारुति अपनी स्विफ्ट पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Swift पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्विफ्ट MY2024 inventory पर 50,000 और MY2025 स्टॉक पर 60,000 रूपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी के पास अभी पिछले साल की कुछ यूनिट्स बची हुई हैं। इस कार को पेट्रोल और CNG ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है। मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट की एक्स शो रूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है। यह 6 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ Dual Tone शामिल हैं।
इंजन और माइलेज
नई स्विफ्ट में 1.2L का Z सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन हर तरह की ड्राइविंग कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है।यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है। यह कार CNG में भी उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल का चुनाव कर सकते हैं।
कार की लंबाई 3860mm, उंचाई 1520mm और चौड़ाई 1735mm है। CNG स्विफ्ट में भी आपको वही सब फीचर्स मिलेंगे जो पेट्रोल मॉडल में दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए नई स्विफ्ट के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स लगे हैं। कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। स्विफ्ट में भले ही सेफ्टी कुछ खास ना हो पर यह गाड़ी डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने के चक्कर में कहीं लग ना जाए चूना! ऐसे लें बेस्ट डील का फायदा