---विज्ञापन---

ऑटो

नई कार खरीदने के चक्कर में कहीं लग ना जाए चूना! ऐसे लें बेस्ट डील का फायदा

नई कार खरीदते समय अगर आप अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करवा रहे हैं तो उसकी बेस्ट वैल्यू के लिए बात करें। जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा अपनी कार की वैल्यू लगायें।

Author Edited By : Bani Kalra Feb 7, 2025 06:00

New Car Buying Tips: फरवरी के महीने में अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है। पिछले साल का पुराना स्टॉक अभी भी डीलरशिप पर पड़ा है। अक्सर सेल्स मैन पिछले साल का मॉडल नया कहकर बेच देते हैं, और ग्राहक को इस बात का पता ही नहीं चलता। और बाद में ग्राहकों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। इसलिए नई कार खरीदते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। अगर कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जाए तो ना सिर्फ एक अच्छी कार आप खरीद पायेंगे बल्कि डिस्काउंट का भी फायदा आप उठा सकते हैं।

डिस्काउंट के बारे खुलकर बात करें

---विज्ञापन---

अपने जो भी कार लेने जा रहे हैं, उसके बारे में आपको पहले से ही जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आप गूगल, वीडियो और वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा डीलर से कार पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें … आपको बिलकुल भी शर्माने की जरूरत नहीं है। आपको खुलकर बात करनी होगी।

अक्सर कार डीलर पर कुछ छुपे हुए ऑफर भी होते है जिनके बारे में वो जल्दी से बात नहीं करते। लेकिन अक्सर डीलर जो मॉडल कम बिकता है उस पर ऑफर देते हैं और कई बार एक साल पुराना मॉडल बेच देते हैं। इसलिए ध्यान से कार खरीदें। अगर आप डीलर से ठीक से बात करते हैं तो आपको बेस्ट डील का फायदा मिल सकता है।

---विज्ञापन---

एक्सचेंज का फायदा लें

नई कार खरीदते समय अगर आप अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करवा रहे हैं तो उसकी बेस्ट वैल्यू  के लिए बात करें। जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा अपनी कार की वैल्यू लगायें। ऐसा करने से आपकी काफी बचत हो सकती है। इस बात पर भी ध्यान दें कि अक्सर डीलर आपकी पुरानी कार की कम से कम वैल्यू लगाते हैं। लेकिन  आपको पहले ही मार्केट में अपनी कार की वैल्यू पता लगानी होगी। ताकि आपको सौदा सस्ता ना पड़े।

कब खरीदें नई कार

अगर आपको कोई जल्दबाजी नहीं है कार खरीदने की तो आपको महीने के आखिर में कार खरीदनी चाहिए। क्योंकि हर कार सेल्समैन के पास गाड़ियां बेचने का टारगेट होता है जो हर महीने पूरा करना होता है। महीने की शुरुआत में बहुत ज्यादा ऑफर आपको ना मिले लेकिन महीने के अंत में काफी अच्छे ऑफर जरूर मिल जाते हैं। अपने टारगेट को पूरा करने के लिए डीलर्स को बेस्ट डील देनी ही पड़ेगी। इसलिये खुलकर मोल-भाव करें तो बेस्ट डील का फायदा उठायें।

यह भी पढ़ें:  Royal Enfield ने लॉन्च की 4.25 लाख की बाइक, भारत में सिर्फ 25 लोग ही खरीद पाएंगे

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 07, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें