Maruti Swift affected the sales of Punch and Hyundai i10: इंडियन कार बाजार में मिड साइज फैमिली कार की हाई डिमांड है। इस सेगमेंट में 10 लाख से कम कीमत की कार और 25 kmpl से अधिक माइलेज देने वाली कारें अधिक पसंद की जाती हैं। वहीं, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग इस सेगमेंट में लोग सीएनजी गाड़ियों को अधिक पसंद कर रहे हैं।
बाजार में मिलते हैं दो ट्रांसमिशन
इस सेगमेंट में मारुति की एक धाकड़ कार है Maruti Swift. यह क्यूट कार CNG पर लगभग 30.90 km/kg की माइलेज देती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कंपनी यह कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में अपनी इस हैचबैक कार को ऑफर कर रही है।

Maruti Swift
अगस्त में 18653 यूनिट्स की सेल
आंकड़ों पर गौर करें तो बीते तीन माह में लगातार इस कार की सेल बढ़ी है। बीते जून 2023 में Swift के 15955 यूनिट्स की सेल हुई। इसके बाद जुलाई 2023 में इसके 17896 यूनिट्स की बिक्री हुई। इतना ही नहीं बीते
अगस्त 2023 में इसके 18653 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
आने वाला है नया अपडेट वर्जन
कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। पेट्रोल पर यह कार 22.38 kmpl की माइलेज देती है। साल 2024 में कंपनी इस कार का नया अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाली है। सड़क पर यह धांसू कार 90 PS की पावर जेनरेट
Maruti Swift के सीएनजी वेरिएंट में 77.5 PS की पावर मिलती है।

Maruti Swift
कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स
कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार पेट्रोल पर 113 Nm का टॉर्क देती है। वहीं, सीएनजी पर यह कार 98.5 Nm का पीक टॉर्क देती है। कंपनी की यह 5 सीटर कार है, इसका टॉप मॉडल 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
कार में 7-इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कार में 7-इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है। Maruti Swift में 268 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार में 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में क्रूज कंट्रोल और डुअल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं। बाजार में इसके LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ चार वेरिएंट आते हैं।