Maruti Suzuki Swift Vs Hyundai Grand I10 Nios: देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों का रुख अब सीएनजी वाहनों की तरफ ज्यादा हो रहा हैं। यही कारण है कि भारतीय बाजारों में सीएनजी मॉडल्स की मांग दिन ब दिन तेजी से बढ़ रही है।
मारुति सुजुकी और हुंडई ने भी इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस विकल्पों को पेश किया हैं। जहां नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट एस सीएनजी में दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में मौजूद हैं तो दूसरी ओर Hyundai Grand i10 Nios CNG के तीन वैरिएंट- मैग्ना, स्पोर्ट्ज़ और एस्टा में मौजूद हैं। आइए बात करतें है इन दोनों सीएनजी वर्जन में क्या बेहतर है?
और पढ़िए – Maruti Suzuki Alto K10: कम बजट में कमाल के फीचर्स से लैस है मारुति की ये न्यूली लॉन्च्ड कार, जानें
इंजन
Maruti Suzuki Swift सीएनजी मॉडल में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है, जो कि 6,000rpm पर 76bhp और 4,300rpm पर 98.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें कि यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है।
Hyundai Grand i10 Nios CNG के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को दिया हुआ है। सीएनजी मोड में यह 6,000rpm पर 68bhp और 4,000rpm पर 95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और यह इंजन भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है।
फीचर्स
दोनों ही गाड़ियों में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। स्विफ्ट सीएनजी में स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर कलर, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, रियर डिफॉगर, फ्रंट फॉग लैंप, रियर वाइपर और वॉशर और फ्रंट डोर आर्मरेस्ट को शामिल किया है। और इसके साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो, ऑटो एसी और इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसी फीचर्स भी दी गई हैं।
और Hyundai Grand i10 Nios में प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम डोर हैंडल, 15-इंच अलॉय व्हील, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लव बॉक्स जमिलता है। इसके अलावा इसमें हैचबैक पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग और कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
और पढ़िए – 2022 Mahindra Scorpio Classic: महिंद्रा की दमदार स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कीमत
- Hyundai Grand i10 Nios में तीन वेरिएंट्स में CNG ऑप्शन मिलता है और इसकी सीएनजी रेंज 7.16 लाख रुपये से शुरू होकर 8.45 लाख रुपये (एक्स शोरुम) तक जाती है।
- मारुति सुजुकी स्विफ्ट एस-सीएनजी की शुरुआती कीमत 7.77 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By