---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Alto K10: कम बजट में कमाल के फीचर्स से लैस है मारुति की ये न्यूली लॉन्च्ड कार, जानें

2022 Maruti Suzuki Alto K10: देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजकी की कई कारें भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। मारुति की कारें लगभग हर भारतीय की पसंदलिस्ट में शुमार होती हैं। मारुति 800 से लेकर डिजायर, सलेरियो , बलेनो, एस प्रेसो, अर्टिगा, ईगनीज, ईको कई कारें यहां धड्डल्ले से बिकती हैं। मारुति की कारों की […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 22, 2022 11:55
Share :
Picture Credit: Maruti

2022 Maruti Suzuki Alto K10: देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजकी की कई कारें भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। मारुति की कारें लगभग हर भारतीय की पसंदलिस्ट में शुमार होती हैं। मारुति 800 से लेकर डिजायर, सलेरियो , बलेनो, एस प्रेसो, अर्टिगा, ईगनीज, ईको कई कारें यहां धड्डल्ले से बिकती हैं। मारुति की कारों की लोकप्रियता की खास वजह इन कारों का बजट कार होने के साथ इनमें शानदार फीचर्स का होना भी हैं।

इसलिए आम लोगो में इन कारों का क्रेज रहता हैं। ये क्रेज यू हीं बरकरार रहे, इसके लिए कंपनी भी अपने मॉडल्स को समय-समय पर अपडेट करके बाजार में पेश करती रहती है। इसी क्रम में कंपनी ने अपनी Alto K10 को मार्केट में उतारा हैं। इस 2022 ऑल्टो के10 में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं आइए बात करते हैं मारुति सुजुकी के नए ऑल्टो के10 मॉडल की-

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Hyundai Venue N Line: हुंडई की वेन्यू एन लाइन इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

New Maruti Alto K10: Price

किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले हम उसकी कीमत को सबसे पहले पता करते हैं कि वो हमारे बजट में है या नही। यहां बता दें कि मारुति कंपनी ने New Alto K10 के बेस मॉडल (STD वेरिएंट) की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) हैं और वहीं इसके  टॉप वेरिएंट VXI+ की कीमत 5,83,500 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) तक रखी गई है। Maruti Alto K10 के इस नए अवतार में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन दिया है। New Alto K10 की माइलेज की बात करें तो यह 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है।

---विज्ञापन---

New Maruti Alto K10: Dimension

इस नई मारुति की ऑल्टो के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3530 mm, चौड़ाई 1490 mm व ऊंचाई में 1520 mm है। इसके व्हीलबेस की बात करें तो यह 2,380 mm है। मारुति के इस नए मॉडल के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रन्ट एअर बैग्स, रिअर पार्किंग सेंसर, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। ऑल्टो के इस मॉडल को 4 ट्रिम्स में पेश किया गया है- STD, LXI, VXI, VXI+  Maruti की Alto K10 के कलर्स ऑप्शन्स की बात करें तो यह कार सिजलिंग रेड, अर्थ गोल्ड, स्पीडी ब्लू, सॉलिड व्हाइट, सिल्की व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे रंगों में बाजार में आई है।

और पढ़िएMaruti Suzuki Alto K10: कम बजट में कमाल के फीचर्स से लैस है मारुति की ये न्यूली लॉन्च्ड कार, जानें

New Maruti Alto K10: Engine

नई मारुति ऑल्टो K10 डुअल जेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इस कार के अंदर 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया हुआ है और यह 5,500 आरपीएम पर 66 बीएचपी पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम टॉर्क देने सकता है, इसके इंजन को 5 स्पीड-मैनुअल और AGS (ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। Maruti Alto K10 HEARTECT प्लेटफॉर्म पर ही तैयार हुई है और यह वही प्लेटफार्म है, जिस पर Celerio, S-Presso और WagonR को भी तैयार किया गया है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 20, 2022 02:21 PM
संबंधित खबरें