Baleno Price Hiked: इस साल जनवरी में अपनी कारों की कीमतों में 4% तक का इजाफा करने के बाद मारुति सुजुकी ने एक बार अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। मारुति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की कीमत में 9000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। नई कीमत तत्काल लागू कर दी गई हैं। अगर आप भी बलेनो खरीदने इ सोच रहे हैं तो आये जान लीजिये इसके किस वेरिएंट पर कितने दाम बढ़ गये हैं।
Baleno हुई 9000 रुपये तक महंगी
मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत में एक बार इजाफा कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इस गाड़ी के Delta GS, Zeta AGS, Alfa AGS वेरिएंट्स की कीमतों में 9000 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। वहीं इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत में भी 5000 रुपये तक बढ़े हैं। बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये से शुरू होकर 9.92 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति ने अपने पोर्टफोलियो की सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। लेकिन यह बढ़ोतरी एक समान नहीं की गई है बल्कि अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग बढ़ोतरी की गई है। यानि बेस मॉडल की कीमत में सबसे कम इजाफा हुआ है तो वहीं टॉप मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा दाम बढ़े हैं।
किससे है मुकाबला
मारुति बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसका सीधा मुकाबला Toyota Glanza, Tata Altroz, Hyundai i20 जैसी कारों के साथ होता है। जबकि कीमत के मामले में यह Nissan Magnite, Renault Triber, Tata Punch जैसी एसयूवी को भी कड़ी टक्कर देती है।
इंजन और पावर
बलेनो में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। CNG मोड पर ये इंजन 76 bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG मोड पर यह कार 31 km/kg की माइलेज ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें: Mahindra ने किया स्टॉक क्लियर, Thar पर आया 1.25 लाख का डिस्काउंट