---विज्ञापन---

Maruti की छोटी कारों से ग्राहकों ने बनाई दूरी, WagonR से लेकर Baleno की बुरी तरह गिरी बिक्री

Maruti Suzuki: अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की छोटी कारों की बिक्री ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। बीते महीने मारुति सुजुकी ने Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift और WagonR की सिर्फ 65,948 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 3, 2024 14:52
Share :
Maruti Suzuki Wagon R
Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki sale down: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस समय अपनी छोटी कारों की गिरती बिक्री से परेशान है। अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की छोटी कारों की बिक्री ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। बीते महीने मारुति सुजुकी ने Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift और WagonR की सिर्फ 65,948 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि बीत साल की सामान अवधि में यह आंकड़ा 80,662 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। आइये जनते हैं आखिर क्यों गिर रही है मारुति की छोटी कारों की बिक्री…

---विज्ञापन---

 

Maruti की छोटी कारों से ग्राहकों ने बनाई दूरी

मारुति सुजुकी की छोटी कारों की बिक्री इसलिए गिर रही है क्योंकि अब इनके दम बढ़ चुके हैं। सेफ्टी फीचर्स ज्यादा होने की वजह से इनकी कॉस्ट भी बढ़ गई है। अब जिस कीमत WagonR, Baleno और स्विफ्ट जैसी Unsafe कारें बाजार में आ रही हैं उसी कीमत में आपको आपको एक सब-कॉम्पैक्ट SUV मिल जाती है। और अब तो जमाना कॉम्पैक्ट SUVs का है। दूसरी बात मारुति सुजुकी की कारों में सेफ्टी में बड़ी कमी है, भले की इनकी कारें एयरबैग्स के साथ आती हैं लेकिन सेफ्टी ना के बराबर है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: अगले 10 दिन में ये 4 नई कारें होंगी लॉन्च! लिस्ट में Maruti से लेकर Mercedes शामिल

 

Maruti Alto और S-Presso की बिक्री गिरी

हर महीने Alto और S-Presso की भी बिक्री में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले महीने इन दोनों कारो की कुल  की 10,687 यूनिट्स की (Oct 2024) की बिक्री कर पाई है। वहीं इस साल सितम्बर में भी कंपनी इन दोनों कारों की सिर्फ 10,368 यूनिट्स की बिक्री थी, इसके अलावा इसी साल अगस्त  महीने में भी कंपनी ने 10,648 यूनिट्स की बिक्री की थी। अब इस सेल को देखते हुए तो यही लगता है कि मारुति सुजुकी को अब हैचबैक कार सेगमेंट पर फोकस करने की जरूरी है। Alto k10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में 4  लोग ठीक से बैठ सकते हैं। इंजन की बात करें तो कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। यह CNG में भी उपलब्ध है।

 

Alto k10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में 4  लोग ठीक से बैठ सकते हैं। इंजन की बात करें तो कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। यह CNG में भी उपलब्ध है।इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। परफॉरमेंस के लिए कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। इंजन के मामले में ये दोनों कारें काफी अच्छी हैं।

यह भी पढ़े: 3.50 लाख के डिस्काउंट पर घर लाएं Mahindra Thar, स्टॉक खत्म होने से पहले उठा लो फायदा

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 03, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें