---विज्ञापन---

ऑटो

Maruti S Presso का विदेशों में बजा डंका, बिक्री में इन धाकड़ कारों को भी पछाड़ा

Maruti S Presso: मारुति सुजुकी इंडिया कार मार्केट में सबसे विश्वसनीय ब्रांड में से एक है। इसकी किफायती दाम में हाई माइलेज कार सबसे अधिक डिमांड रहती है। अब कंपनी की इंडिया मेड कार ने विदेशों में भी डंका बजाया है। Baleno, Dzire, Swift और Brezza कारों को इम्पोर्ट किया जानकारी के अनुसार कंपनी ने […]

Author Edited By : Amit Kasana Jun 26, 2023 07:00
Maruti S Presso price, Maruti S Presso mileage, auto news, cng cars, cars under 5 lakhs
फाइल फोटो

Maruti S Presso: मारुति सुजुकी इंडिया कार मार्केट में सबसे विश्वसनीय ब्रांड में से एक है। इसकी किफायती दाम में हाई माइलेज कार सबसे अधिक डिमांड रहती है। अब कंपनी की इंडिया मेड कार ने विदेशों में भी डंका बजाया है।

Baleno, Dzire, Swift और Brezza कारों को इम्पोर्ट किया

जानकारी के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 238,376 यूनिट्स कारों की सेल इंडिया से बाहर की। यानि ये कार विभिन्न देशों के लिए इम्पोर्ट की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 100 देशों में इंडिया से Baleno, Dzire, Swift और Brezza कारों को इम्पोर्ट किया गया। बताते हैं कि इनमें से जिस कार की सबसे अधिक डिमांड रही वह थी Maruti S-Presso.

---विज्ञापन---
Maruti S Presso price, Maruti S Presso mileage, auto news, cng cars, cars under 5 lakhs

फाइल फोटो

Maruti S Presso कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग

Maruti S Presso कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, प्री-टेन्शन एंड फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट के साथ फ्रंट सीट बेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं।

5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है

इस धांसू कार में आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का फीचर्स दिया गया है। यह कार 25 Km/l की माइलेज देती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार का धाकड़ इंजन 66 bhp की पावर और 89 Nm का पीक टार्क देता है। यह कार बाजार में शुरूआती कीमत 4.26 लाख से 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

---विज्ञापन---

सीएनजी और पेट्रोल दो इंजन ऑप्शन का विकल्प

S-Presso 25.30 kmpl का माइलेज देती है। इसमें सेंट्रली-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो गियर शिफ्ट, सी शेप के टेल लैंप्स, 14 इंच का स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं। इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन मिलते हैं।

First published on: Jun 26, 2023 07:00 AM

संबंधित खबरें