---विज्ञापन---

Mahindra का बड़ा धमाका: 26 नवंबर को लॉन्च होंगी 2 नई इलेक्ट्रिक कारें, टीजर जारी

Mahindra New EVs: महिंद्रा भारत में अपनी दो नई फ़्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवीज़ XEV 9e और BE 6e को लॉन्च इसी महीने लॉन्च करने जा रही है और कंपनी ने इसका ऐलान भी किया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 4, 2024 14:31
Share :

Mahindra XEV 9e, BE 6e:  महिंद्रा एंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक वीइकल्स सेग्मेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने में लगी हुई है। क्योंकि अब आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होने वाला है। अब महिंद्रा भारत में अपनी दो नई फ़्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवीज़ XEV 9e और BE 6e को लॉन्च इसी महीने लॉन्च करने जा रही है और कंपनी ने इसका ऐलान भी किया है। ये दोनों एसयूवीज़ 26 नवंबर, 2024 को चेन्नई में होने वाले ‘अनलिमिट इंडिया’ इवेंट में पहली बार दुनिया के सामने पेश की जाएंगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई XEV और BE, महिंद्रा के नए इलेक्ट्रिक ब्रैंड्स अपने नए इनग्लो प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित हैं।

सेफ्टी पर पूरा फोकस

इन दोनों कारों की सेफ्टी पर पूरा फोकस रहने वाला है। BE 6e और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें बैटरी की पोजिशन का खास ख्याल रखा गया है और दोनों ही एसयूवी में बड़ा बूट स्पेस दिया जा सकता है यह हाई-टेक प्लेटफ़ॉर्म और मल्टी-सेंसरी ड्राइविंग इक्सपीरियंस भी ऑफर करता है, सतह ही लॉन्ग रेंज और शानदार सेफ़्टी स्टैंडर्ड से लैस है। इन दोनों एसयूवीज़ में बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी और शानदार डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है जो भारतीय कार बाजार में एक अलग पहचान बना सकती हैं।

---विज्ञापन---

XEV 9e और BE 6e में मिलेगी हाई परफॉरमेंस

महिंद्रा XEV 9e, एक लग्ज़री और प्रीमियम इक्सपीरियंस देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में आएगी, जबकि BE 6e को उसके बोल्ड और हाई परफ़ॉर्मेंस के तौर पर उतारा जाएगा। महिंद्रा का कहना है कि, ये दोनों एसयूवीज़ अपनी टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन और परफ़ॉर्मेंस के मामले में ग्राहकों को लुभा सकती हैं। ये दोनों गाड़ियां भारतीय कार बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूती देने में सफल हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

टीजर में दिखा डिजाइन

महिंद्रा ने इन एसयूवीज़ का टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें इन दोनों कारों के डिजाइन के बारे में पता चलता है। लेकिन अभी भी डिजाइन एक दम साफ़ नही है।  टीज़र में इन दोनों को बोल्ड स्टाइलिंग, शानदार वील आर्चेस और लाइटिंग एलिमेंट्स का बेहतरीन कॉम्बो दिखाया गया है, जो इनकी प्रीमियम क्वालिटी को दिखाता है।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 04, 2024 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें