---विज्ञापन---

ऑटो

GST से भी ज्यादा फायदा…Mahindra SUVs 2.56 लाख तक सस्ती, कंपनी E20 फ्यूल पर भी दे रही वारंटी

Mahindra ने SUVs पर शानदार त्योहारी ऑफर पेश किए हैं. कंपनी ने नए GST रेट पर और से भी ज्यादा डिस्काउंट देने की घोषणा कि है. जिससे 2.56 लाख तक की बचत हो सकती है. यहां देखें हर डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 25, 2025 12:14
Mahindra SUVs पर त्योहारी ऑफर.
Mahindra SUVs पर त्योहारी ऑफर. (News 24 GFX)

Mahindra SUV Offer: त्योहारी सीजन में महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने कस्टमर्स के लिए खास तोहफा लेकर आई है. कंपनी ने अपनी SUV लाइनअप पर ऐसे ऑफर पेश किए हैं, जिनमें हालिया जीएसटी राहत के साथ-साथ अतिरिक्त डिस्काउंट भी शामिल है. इस स्कीम के तहत ग्राहक चुनिंदा मॉडलों पर कुल 2.56 लाख तक की बचत कर सकते हैं.

‘GST से भी ज्यादा फायदा’ थीम

महिंद्रा ने इस ऑफर को ‘Everyone said GST. We said More’ टैगलाइन के साथ लॉन्च किया है. इसका सीधा मतलब है कि कंपनी केवल जीएसटी कटौती तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि ग्राहकों को उससे भी ज्यादा फायदे देना चाहती है. यही वजह है कि इन छूटों को मिलाकर खरीदारों को एक बड़ा लाभ मिलेगा.

---विज्ञापन---

थार रॉक्स पर ऑफर

महिंद्रा थार रॉक्स की नई एक्स-शोरूम कीमत 12.25 लाख से शुरू होती है. इस SUV पर खरीदारों को जीएसटी के तहत 1.33 लाख तक की बचत मिल सकती है. इसके अलावा कंपनी ने रुपये 20,000 तक के एक्सट्रा लाभ का भी ऐलान किया है.

XUV700 पर बचत

महिंद्रा की पॉपुलर SUV XUV700 अब 13.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से उपलब्ध है. इस पर ग्राहकों को 1.43 लाख तक की जीएसटी बचत मिलेगी, साथ ही 81,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ का भी फायदा उठाया जा सकता है.

---विज्ञापन---

बोलेरो नियो का ऑफर

बोलेरो नियो की शुरुआती कीमत 8.92 लाख (एक्स-शोरूम) है. इस गाड़ी पर कंपनी ने 1.27 लाख तक की जीएसटी बचत और 1.29 लाख तक के अतिरिक्त लाभ की पेशकश की है. कुल मिलाकर बोलेरो नियो ग्राहकों के लिए बेहद किफायती सौदा साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Suzuki ने बदला अपना लोगो, 22 साल बाद आया नया लुक, जानें कब नई कारों में आएगा नजर

महिंद्रा का कहना है कि कुल छूट और लाभ मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होंगे. कंपनी को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में यह ऑफर शहरी और ग्रामीण, दोनों तरह के खरीदारों को अट्रैक्ट करेगा.

E20 फ्यूल पर वारंटी की गारंटी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि वह E20 फ्यूल (20% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) पर चलने वाले वाहनों के लिए सभी वारंटी शर्तों को पूरी तरह निभाएगी. कंपनी ने कस्टमर्स और डीलरों को एडवाइजरी जारी कर बताया कि पुराने मॉडल भी वारंटी अवधि के अंतर्गत आते रहेंगे और इन्हें E20 फ्यूल पर सुरक्षित रूप से चलाया जा सकता है.

नए इंजन और फ्यूल एफिशिएंसी

महिंद्रा ने बताया कि 1 अप्रैल, 2025 के बाद बने सभी वाहन खास तौर पर E20 फ्यूलके लिए कैलिब्रेट किए गए हैं. इन वाहनों में परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी दोनों बरकरार रहेंगे. वहीं, पुराने वाहनों में ड्राइविंग स्टाइल के आधार पर मामूली अंतर आ सकता है, लेकिन कंपनी का दावा है कि ये पूरी तरह सेफ हैं.

E20 फ्यूल क्या है?

E20 फ्यूल का मतलब है पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण. भले ही कुछ यूजर्स ने माइलेज में 15-20 प्रतिशत की गिरावट और इंजन पर असर की आशंका जताई है, लेकिन सरकार का कहना है कि आधिकारिक टेस्ट में फ्यूल एफिशिएंसी में केवल 1-2 प्रतिशत की ही कमी पाई गई है. साथ ही यह भी साफ किया गया है कि E20 मिश्रण वाहनों की लाइफ पर कोई बड़ा असर नहीं डालता.

ये भी पढ़ें- Ertiga से 4 लाख कम में मिल रही ये 7-सीटर फैमिली कार, फोल्डिंग सीट का भी ऑप्शन

First published on: Sep 25, 2025 12:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.