---विज्ञापन---

क्र‍िकेटर प्रवीण कुमार का जिस गाड़ी में हुआ एक्सीडेंट, सेफ्टी में है नंबर 1, जानें इसके धाकड़ फीचर्स 

Land Rover Defender: मेरठ में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार हादसे का शिकार हुए है। उनकी गाड़ी को कैंटर ने जिस तरह टक्कर मारी है उससे उनकी जान भी जा सकती थी। लेकिन उनकी धाकड़ कार के दमदार फीचर्स ने उसमें में बैठे क्रिकेटर और उनके बेटे का बाल […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 6, 2023 11:54
Share :
Land Rover Defender price, Land Rover Defender mileage, Land Rover Defender 5 star rating, Land Rover Defender safety features
फाइल फोटो

Land Rover Defender: मेरठ में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार हादसे का शिकार हुए है। उनकी गाड़ी को कैंटर ने जिस तरह टक्कर मारी है उससे उनकी जान भी जा सकती थी। लेकिन उनकी धाकड़ कार के दमदार फीचर्स ने उसमें में बैठे क्रिकेटर और उनके बेटे का बाल भी बांका नहीं होने दिया। बस कार क्षतिग्रसत हुई है। आइए आपको इस धाकड़ कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताते हैं।

क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार

इस धांसू एसयूवी के अलग-अलग मॉडल आते हैं। कार के बेस मॉडल Land Rover Defender 110 SE में कंनी 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन देती है। इस कार की कीमत 1.07 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है। क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार (यूरो एनसीएपी) अंक प्राप्त हैं।

---विज्ञापन---
Land Rover Defender price, Land Rover Defender mileage, Land Rover Defender 5 star rating, Land Rover Defender safety features

फाइल फोटो

फ्रंट में ड्राइवर से लेकर बैक पैसेंजर तक हर जगह एयरबैग 

इस जानदार कार में 6 एयरबैग (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइड), हाई-बीम असिस्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट , ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कार में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और एंटी थेफ्ट इंजन 

कार के टॉप मॉडल Land Rover Defender 110 Carpathian में 5.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार 2.65 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार को सेफ्टी में 5 स्टार (यूरो एनसीएपी) प्राप्त है। इस कार में 6 एयरबैग (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइड), सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइज़र, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

7 सीट ऑप्शन मिलते हैं

इस जंबोजेट कार में 296.3 से लेकर 394.26 Bhp तक की पावर मिलती है। खास बात यह है कि यह कार 5, 6, 7 सीटिंग कैपेसिटी ऑप्शन में मिलती है। आप अपनी जरूरत अनुसार इनमें बदलाव भी करवा सकते हैं। यह 4×4 कार है । इस ऑल व्हील ड्राइव कार में इतने बड़े इंजन के साथ भी 14.01 kmpl तक की माइलेज मिलती है। इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 05, 2023 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें