---विज्ञापन---

ये हैं KTM की सबसे सस्ती बाइक्स, तगड़े लुक्स और हाई पावर इंजन, जानें शानदार फीचर्स

KTM 125 Duke में 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक आता है, इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दी गई है। केटीएम की इस बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर आते हैं। यह बाइक 120 km/h की टॉप स्पीड देती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 12, 2024 19:07
Share :
KTM Duke 200

KTM bikes details in hindi: केटीएम की बाइक्स को लोग तेज स्पीड और ट्रेंडी लुक्स के लिए जानते हैं। बाजार में कंपनी की KTM Duke 200 और KTM 125 Duke दोनों सबसे कम प्राइस रेंज की मोटरसाइकिल हैं। Duke 200 में हाई पावर इंजन मिलता है, जो 142 km/h की टॉप स्पीड देता है। वहीं, 125 Duke में कंपनी 40 kmpl की हाई माइलेज का दावा करती है। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक KTM 450 से भी पर्दा उठाया है। आइए आपको इन तीनों बाइक्स के बारे में बताते हैं।

 

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

KTM 200 Duke: हाई सेल बाइक में 13.4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

KTM 200 Duke में 13.4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, आंकड़ो पर नजर डालें तो अप्रैल 2024 में KTM 200 Duke की कुल 2983 यूनिट्स की सेल हुई है। इसमें तेज स्पीड के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में 24.67 bhp की पावर और 19.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1,96 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

 

KTM 200 के जानें फीचर्स

  • 34.5 kmpl की माइलेज निकालती है।
  • बाइक का वजन 159 kg का है।
  • इसमें 199.5 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है।
  • अलॉय व्हील और हैवी सस्पेंशन पावर

 

KTM 200 Duke

 

KTM 200 Duke की खूबियां

  • हाई पावर जनरेट करती है।
  • लुक्स में अट्रैक्टिव
  • आरामदायक हैंडलबार

KTM 200 Duke की खामियां

  • इंजन जल्दी गर्म हो जाता है, जिससे माइलेज पर असर पड़ता है।
  • लॉन्ग रूट पर चलाने में दिक्कत, सख्त सीट

KTM 125 Duke में 124.7 cc का हाई स्पीड इंजन

इस बाइक में 124.7 cc का हाई स्पीड इंजन दिया गया है। यह बाइक 1,78 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। बाइक में 40 Kmpl की माइलेज निकलती है। यह बाइक अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और 159 kg के वजन के साथ आती है। केटीएम की इस धांसू बाइक में LED डीआरएल और हेडलाइट के साथ मिलती है। बाइक में LCD कंसोल और आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इस बाइक में 14.75 bhp की पावर और 11.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है।

 

 

 

KTM 125 Duke के फीचर्स

  • इसमें 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक आता है।
  • फ्रंट और रियर दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
  • अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
  • बाइक की सीट हाइट 822 mm की है।
  • यह बाइक 120 km/h की टॉप स्पीड देती है।
  • बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है।

 

 

आने वाली है नई KTM 450, डैशिंग लुक्स के लिए मिलेगी वर्टिकल एलईडी हेडलाइट

कंपनी जल्द ही KTM 450 लेकर आने वाली है, ये बाइक 2025 के शुरुआत में लॉन्च होगी। हाल ही में कंपनी ने इसे शोकेस किया है, इसमें सेफ्टी के लिए दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह अपने सेगमेंट में Royal Enfield Himalayan 450 को टक्कर देगी। इसमें बड़ी विंड स्क्रीन और 450cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें हाई स्पीड के लिए सिंगल सिलेंडर इंजन और क्लासिक लुक के लिए वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं। नई KTM 450 में एलईडी हेडलाइट और 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। इस बाइक में वर्टिकल एलईडी हेडलाइट मिलेंगे। पहले यह बाइक ग्लोबल मार्केट में आएगी, जहां इसकी कीमत 33.38 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी।

 

 

KTM 450 के मिलते हैं ये हाई टेक फीचर्स

  • आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में प्रो फ्रंट फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन
  • बाइक में 825 mm की सीट हाइट दी गई है।
  • बाइक में ट्रांसपेरेंट काउल और डिजाइनर एग्जॉस्ट है, जो सामान्य बाइक से थोड़ा ऊंचा है
  • विंड स्क्रीन और एलईडी हेडलाइट
  • 6 स्पीड गियरबॉक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • गूगल मैप और डिजिटल टीएफटी स्क्रीन

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती हैं ये बाइक्स, पावर और लुक्स में नहीं हैं किसी से कमत्तर

ये भी पढ़ें: Tata Harrier EV होगी लॉन्च, Mahindra की इस SUV को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 12, 2024 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें