KTM Bikes: केटीएम 250 एडवेंचर लो सीट वी वेरिएंट मोटरसाइकिल की लॉन्च से पहले कीमत लीक हुई है। इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड 249cc सिंगल-सिलेंडर का दमदार इंजन मिलेगा। इस बाइक में सभी एडवांस फीचर्स के साथ धाकड़ सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए ABS सिस्टम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक शुरुआती कीमत 2.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगी। इसका दमदार इंजन 9000 rpm देता है। बाइक का धांसू इंजन 30 hp की पावर और 24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इसमें सेफ्टी के लिए ABS सिस्टम दे रही है।
ये भी पढ़ेंः शान की सवारी Royal Enfield की कीमत बढ़ी, जानें नई कीमत और फीचर्स
व्हील सेंसर से चलता है यह सिस्टम
एबीएस तकनीक से हादसों का खतरा कम होता है। यह सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस करते हैं एबीएस को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है।
एबीएस के फायदे
टायर फिसलने की स्थिति में एबीएस सक्रिय हो जाता है। यह फिसलन की स्थिति में लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है। एबीएस का उपयोग करना नियमित ब्रेक का उपयोग करने से बहुत अलग है। यदि आप स्टॉप साइन, लाल बत्ती या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगा रहे हैं, तो एबीएस सिस्टम सक्रिय नहीं होगा। तेज स्पीड पर अचानक ब्रेक लगाने पर खुद से ही एबीएस सक्रिय हो जाएगा।
बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है
KTM में लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। इस स्पोर्टी लुक बाइक में की सीट हाइट 855mm है। बाजार में यह बाइक Royal Enfield Himalayan और BMW G 310 GS को टक्कर देती है। फिलहाल बाजार में मौजूद KTM 250 Adventure में 248.8cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इसमें 19 और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलता है। इसमें हैलोजन हेडलैंप, एलईडी हेडलाइट मिलता है। बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें