---विज्ञापन---

कंगना ने खरीदी Mercedes की सबसे महंगी लग्जरी कार! कीमत कर देगी हैरान

Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC में 3982cc का V8 पेट्रोल इंजन लगा है। जो 557hp की पावर और 730Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9G-Tronic गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 8, 2024 10:32
Share :

बॉलीवुड Queen कंगना रनौत (Kangana ranaut) ने अपने लिए मर्सिडीज बेंज की सबसे लग्जरी कार Mercedes-Maybach GLS 600 खरीदी है। उनकी यह कार वाइट कलर (Polar white) में है जोकि बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सुपर लग्जरी कार की मुंबई में एक्स-शो रूम कीमत 3.44 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह मर्सिडीज बेंज का सबसे महगी कार है। कंगना पिछले महीने बीजेपी पार्टी में शामिल हुई थीं।

उन्होंने अपनी नई कार के साथ पोज दिया और खुशी-खुशी उसका अनवेल भी किया। आइये जानते हैं Maybach GLS 600 में ऐसा क्या खास है ? जिसे कंगना ने इसे अपने गैराज की शोभा बनाया है।

---विज्ञापन---

पावरफुल इंजन

इंजन की बात करें तो Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC में 3982cc का V8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 557hp की पावर और 730Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9G-Tronic गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। 0-100km की रफ़्तार पकड़ने के लिए इस कार को सिर्फ 4.9 सेकंड्स का समय लगता है।

---विज्ञापन---

इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 90 लीटर का फ्यूल टैंक इसमें दिया गया है। इस कार का कर्ब वजन 3250kg है। इसके अलावा इसकी लम्बाई 5205mm, चौड़ाई 2157mm उंचाई 1838mm है।

डिजाइन और फीचर्स

Mercedes-Maybach GLS 600 का डिजाइन इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। एक बार अगर आप इस कार को देख लें तो बार-बार इसे देखने का मान जरूर करेगा। इसका इंटीरियर भी कई तमाम फीचर्स से लैस है और जबरदस्त फीचर्स इसमें देखने को मिलते हैं।

ये कार सिर्फ उन लोगों के लिए है जो पीछे बैठते हैं। इसमें लगा 360 डिग्री कैमरा बेस्ट इन क्लास है। रियर में प्रीमियम स्क्रीन लगी है जिसे आप ट्रेवल के दौरान यूज़ कर सकते हैं। इस कार में कनेक्टेड फीचर्स से लेकर हाई टेक सेफ्टी फीचर्स की भरमार है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 08, 2024 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें