MG Anti-Pollution car accessories: आजकल शहरों में बढ़ते प्रदूषण से हर कोई परेशान है। इंसान ही नहीं गाड़ियां भी प्रदूषण की मार से बच नही झेल नहीं पा रही हैं। गन्दी हवा, डस्ट और धूल से गाड़ी का पेंट खराब करती हैं। इतना ही नहीं गन्दी हवा कार के कैबिन को भी प्रदूषित करती है। अब ऐसे में गाड़ी की देखभाल बेहद जरूरी है। JSW MG ने इस समस्या को दूर करने के लिए वाहनों के लिए खास एक्सेसरीज की नई रेंज को पेश किया है जो एमजी डीलरशिप और ऑनलाइन पर उपलब्ध हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें खरीद सकते हैं। एक्सेसरीज की इस नई रेंज में एयर Purifier से लेकर क्लीनिंग किट और टायर इन्फ्लेटर मौजूद हैं। आइये विस्तार से जानते हैं इनके बारे में…
Air Purifier
MG ने नया कार एयर प्यूरीफायर पेश किया है जिसकी कीमत 3229 रुपये है। इसकी मदद से कार में बैठते ही आपको बाहर के ट्रैफिक या पॉल्युशन की नहीं बल्कि ताजी और साफ हवा का एहसास होगा। कॉम्पैक्ट डिजाइन में आने वाला ये कार एयर प्यूरीफायर केबिन से एलर्जी, धूल और धुआं से सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
Air Humidifier
कार में ह्यूमिडिफायर लगाने से आपके द्वारा सांस ली जाने वाली हवा में नमी वापस आ जाएगी, जिससे सांस क्रिया में सुधार होगा और संभवतः आपका अस्थमा भी नियंत्रण में रहेगा। यह एक अच्छा प्रोडक्ट है जो हर कार में होना जरूरी है। इस प्रोडक्ट की कीमत केवल 1439 रुपये है।
Chrome Cleaning Kit
कहते हैं गाड़ी जितनी साफ़ सुथरी होगी, उसे चलाने में उतना ही मजा आता है। MG की क्लीनिंग किट से आप अपने वाहन को एक दम साफ़ रख सकते हैं, जिसकी रेंज 99 रुपये से लेकर 599 रुपये तक जाती है। खास बात ये है कि ये आल इन वन रेंज के इस्तेमाल से आपकी गाड़ी के पेंट से लेकर कैबिन तक को कोई नुकसान नहीं होगा। इन्हें यूज़ करना भी काफी आसान है। अपनी कार को लोकल जगह से क्लीन करवाने से बेहतर ही कि आप इन कार फ्रेंडली प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें…
Wireless Air Inflator
अक्सर सफ़र के दौरान, गाड़ी के टायर पंचर हो जाते हैं और आप मुसीबत में फंस जाते हैं। हालाकि गाड़ी में Tubeless टायर्स आने लगे हैं लेकिन पंचर होने पर कुछ दूरी तक जाने मे हवा कम होने लगती है। ऐसे Wireless Air Inflator बड़े काम की चीज़ है, जो मिनटों में टायर में हवा भेज देता है और आपको बीच सफ़र में फंसने नहीं देता। हर कार में ये प्रोडक्ट होना जरूरी है। इसे इस्तेमाल करना आसान है। इस प्रोडक्ट की कीमत 4369 है। ये टायर्स में एयर प्रेशर को सही रखने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: Swift और WagonR की जगह ताबड़तोड़ बिकी ये कार, 31km की देती है माइलेज