---विज्ञापन---

ऑटो

MG Windsor बनी भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार, 4 महीने में बने 15000 ग्राहक

MG Windsor की महज चार महीने में 15,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं, बिक्री के ये नंबर्स बता रहे हैं कि ग्राहकों को ये कार टाटा और महिंद्रा की EVs से बेहतर लग रही है...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 19, 2025 15:21

MG Windsor best-selling EV: पिछले साल अक्टूबर में एमजी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Windsor को लॉन्च किया था और महज 4 महीने में ही इसने बिक्री के नए रिकार्ड्स बना लिए बना लिए हैं। Windsor  के चार महीने में15000 ग्राहक बने हैं अपने सेगमेंट में यह सुपरहिट EV साबित हुई है। बिक्री के मामले में इस गाड़ी ने टाटा मोटर्स को भी पीछे छोड़ दिया है ।

कीमत और वेरिएंट

पिछले महीने MG Windsor EV की कीमतों में इजाफा हुआ था। इसके बेस वेरिएंट Excite (38 kWh) बैटरी पैक की एक्स शोरूम कीमत अब 14 लाख रुपये हो गई है। वहींदूसरे वेरिएंट Exclusive की एक्स शोरूम कीमत अब 15 लाख रुपये हो गई है। Windsor के टॉप Essence वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 16 लाख रुपये हो गई है।

---विज्ञापन---

सिंगल चार्ज में 332km की रेंज

छोटी दूरी से लेकर लंबी दूरी तक के लिए MG Windsor EV एक बढ़िया कार है इसमें 38kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 45kW DC चार्जर और फास्ट चार्जिंग से लैस है। सिंगल चार्ज में यह 332 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। जबकि फास्ट चार्जिंग की मदद से बैटरी सिर्फ 55 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। विंडसर ईवी एक फीचर लोडेड कार है। इसमें 604 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इसकी सीटें बेहद आरामदायक हैं और इतनी शानदार सीटें आपको किसी और कार में देखने को नहीं मिलने वाली

---विज्ञापन---

फीचर्स

Windsor EV में 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बानने का काम करता है। इसके साथ ही इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस एंट्रीऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं। सेफ्टी फीचर्स की भी इस कार में कोई कमी नहीं है इसमें एयरबैग्सएंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है। लम्बी दूरी के लिए इससे बेहतर इलेक्ट्रिक कार फिलहाल कोई और नहीं है।

यह भी पढ़ें: जोर-शोर से लॉन्च हुई Tata curvv को नहीं मिल रहे ग्राहक, 6 महीने में बुरी तरह गिरी बिक्री

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 19, 2025 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें