---विज्ञापन---

ऑटो

D+ SUV सेगमेंट में MG की नई बाहुबली SUV की एंट्री! कीमत का खुलासा जल्द, कुछ ऐसे हैं फीचर्स

नई Majestor के लॉन्च से पहले हाल में इसे सड़कों पर देखा गया है। लेकिन इस गाड़ी को कवर नहीं किया गया था जिसकी वजह से इसके बाहरी डिजाइन के बारे में पता चलता है। यह काफी बोल्ड और स्पोर्टी डिजाइन में है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 22, 2025 10:04

JSW MG मोटर्स भारत में जल्द ही एसयूवी सेगमेंट में नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पहले बार इस SUV को इस साल के ऑटो एक्सपो में देखा गया था। जी हां हम बात कर रहे हैं MG Majestor के बारे में जिसे अभी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कंपनी की ताकतवर एसयूवी के रूप में आएगी और इसमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा जाएगा। JSW MG मोटर्स की ओर से इस नए मॉडल के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Majestor के लॉन्च से पहले हाल में इसे सड़कों पर देखा गया है। लेकिन इस गाड़ी को कवर नहीं किया गया था जिसकी वजह से इसके बाहरी डिजाइन के बारे में पता चलता है। यह काफी बोल्ड और स्पोर्टी डिजाइन में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लाया जा सकता है।  इसके पेट्रोल इंजन से इसे 184kw की पावर और 410Nm

---विज्ञापन---

का टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें टर्बो डीजल इंजन भी मिलेगा जो 160kw की पावर और 500Nm का टॉर्क मिलेगा। इस SUV में 4X4 की भी सुविधा मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 190kmph तक जा सकती है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।

---विज्ञापन---

टॉप फीचर्स

नई Majestor में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट्स, LED DRL, फ्रंट में बड़ी ग्रिल, 20 इंच अलॉय व्हील्स, टाइप C USB चार्जिंग पोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग पोर्ट, ड्राइविंग के लिए कई मोड्स जैसे कई फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्टऔर ADAS जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

कब होगी लॉन्च ?

नई Majestor को D+ SUV सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि इस एसयूवी को इस साल June-July में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 40 से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।  भारत में इसका मुकाबला Toyota Fortuner Legender से होगा।

यह भी पढ़ें: 500km की रेंज, 7 एयरबैग्स, अगले महीने आ रही है मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 22, 2025 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें