---विज्ञापन---

150km की रेंज, 69990 रुपये कीमत, इस दिवाली घर लाएं ये 7 किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Cheapest Electric Scooter: इस समय बाजार में हर बजट में आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जायेंगे। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 7 शानदार मॉडल के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 30, 2024 09:49
Share :

Cheapest Electric Scooters in india : इस समय देश में फेस्टिव सीजन की धूम मची है। बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं टू-व्हीलर शो-रूम पर ग्राहकों की लाइन लगी है। लोग तेजी से अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर शिफ्ट हो रहे हैं या 2nd वाहन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस समय बाजार में हर बजट में आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जायेंगे। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 7 शानदार मॉडल के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

Ather 450S

  • कीमत: 1.15 लाख रुपये
  • रेंज 135km

एथर का 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी पसंद बन सकता है। इस स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये है। एथर एक भरोसेमंद ब्रांड है  इसमें 7 इंच का डिस्प्ले लगा है जो कई फीचर्स से लैस है। स्कूटर का डिजाइन  स्टाइलिश है। इसमें लगी 2.9 किलोवाट की बैटरी को 80% तक चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है। इसकी रेंज 90 किमी तक है और इसकी टॉप स्पीड भी 90 किमी/घंटा है। यह स्कूटर 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी के साथ आती है।

Hero Electric Optima CX

---विज्ञापन---

Hero Optima CX 5.0

  • कीमत: 104,360 रुपये
  • रेंज: 135km

हीरो इलेक्ट्रिक के पास भी कई अच्छे मॉडल हैं, लेकिन कंपनी का Optima CX 5.0 एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो हाई रेंज के साथ आता है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इसमें 3 kWh की बैटरी क्षमता मिलती है जो फुल चार्ज पर 135 किमी की रेंज ऑफर करती है और इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा है। फुल चार्ज होने में इस स्कूटर को 6.5 घंटे का समय लगता है। यह 1200-1900 वॉट क्षमता वाली मोटर से चलता है।

Ola S1 X

  • कीमत: 69,990 रुपये से शुरू
  • रेंज: 95 km

वैसे तो Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर इस लिस्ट में शामिल करने का हमारा कोई इरादा नहीं था क्योंकि कंपनी के स्कूटर भरोसे के लायक नहीं है। आये दिन इनमें आग लगने की घटनायें सामने आती रहती हैं। लेकिन यह एक लोकप्रिय ब्रांड है इसलिए हम इसे शामिल कर रहे हैं। लेकिन हम इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सलाह नहीं दे सकते। फिर अगर आप ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप कंपनी का S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर चुन सकते हैं ओला का इस स्कूटर की कीमत  69,999 रुपये है। इसमें 2kWh बैटरी पैक दिया है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 95 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करता है। इसमें 4.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, इसकी टॉप स्पीड 85kmph है।

TVS iQube

  • कीमत:1.20 लाख रुपये
  • रेंज:100km

TVS iQube एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और डुअल कलर ऑप्शन मिलता है। यह स्कूटर 5 इंच का के डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसमें 3.4 kwh की बैटरी पैक मिलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर महज 4.2 सेकंड में 0 से 40km/h की रफ्तार पकड़ लेता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 78 km/h की है। यह सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है।

Bajaj Chetak 2901

  • कीमत: 95,998 लाख रुपये
  • रेंज:123km

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब पहले से ज्यादा किफायती हो गया है। इस स्कूटर की कीमत 95,998 रुपये से शुरू होती है। इसका डिजाइन आपको पसंद आएगा। इसमें डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर में एलईडी लाइट और डिजाइनर टेललाइट ऑफर की जाती हैं। Bajaj Chetak 2901 में 2.9 kWh की बैटरी पैक मिलता है, इसकी टॉप स्पीड 63 kmph है। फुल चार्ज पर यह होने पर करीब 123 km तक चलेगा। यह स्कूटर 95,998 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें दो राइडिंग मोड इको और स्पोर्ट्स मिलेंगे। यह स्कूटर की कीमत 95,998 रुपये से शुरू होती है।

Sokudo Acute

  • कीमत: 1,04,890 रुपये
  • रेंज: 150km

सोकुडो इलेक्ट्रिक इंडिया का एक्यूट (Acute) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बार में भी आप विचार कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,04,890 रुपये है।यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक की रेंज ऑफर करता है और इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। इसमें 3.1 kWh लिथियम बैटरी लगी है जिस पर 3 साल/ 30,000 किमी की वारंटी भी मिल रही है। इसमें लगी बैटरी fire-resistant है और इसे हटाया जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। Sokudo Acute अपने क्लासिक डिजाइन से ग्राहकों को लुभा रहा है और साथ ही इसकी लंबी रेंज इसका प्लस पॉइंट भी है। यूथ और फैमिली क्लास को यह स्कूटर पसंद आ सकता है।

Kinetic e-Luna

  • कीमत: 69,990 रुपये से शुरू
  • रेंज: 110km रेंज

Kinetic e-Luna एक किफायती मोपेड जिसे आप अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है। इसमें 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी लगी है और सिंगल चार्ज पर यह 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। फुल चार्ज होने में इसे करीब 4 घंटे  का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि 10 रुपये के खर्च में यह 100 किलोमीटर बेहतर राइड के लिए इसके  फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए हैं। पीछे बैठने वाले के लाइट ग्रैब रेल मिलती है। इस  पर आप 150 किलोग्राम तक का सामान लोड कर सकते हैं। चलेगा। इसमें 16 इंच के बड़े व्हील्स दिए हैं।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से ठीक पहले देखिये नई Royal Enfield Bear 650 की तस्वीरें, इस दिन होगा कीमत का खुलासा

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 30, 2024 09:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें