बाइक्स में ड्रम ब्रेक अब काफी ओल्ड टेक्नोलॉजी हो चुकी है। अब डिस्क ब्रेक और ABS का ज़माना है। लेकिन अभी भी बाइक्स में ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल रहे हैं, 100cc से लेकर 125cc इंजन वाली कई बाइक्स में आपको डिस्क ब्रेक ऑप्शन में मिलता है। जबकि 125cc इंजन से ऊपर जितनी भी बाइक्स हैं उन सभी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। लेकिन अब राइडर्स की सेफ्टी को देखते हुए एंट्री लेवल बाइक्स में भी डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस को अब डिस्क ब्रेक में लेकर आ रही है। rushlane के मुताबिक हाल ही यह बाइक स्पॉट हुई है। यह बाइक नए मैट कलर में भी मिलेगी। रिपोर्ट्स मुताबिक बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इस बाइक में XTEC Disc ब्रेक मिलेगी।
इंजन और पावर
स्प्लेंडर प्लस में 100cc का इंजन दिया है जो 8.02PS और 8.05Nm का टॉर्क मिलता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन OBD2B compliance नॉर्म्स के साथ आएगा जिसकी वजह से बेहतर माइलेज और बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलते हैं।
कितनी होगी कीमत
इस समय नई स्प्लेंडर प्लस तीन वेरिएंट में है और इस बाइक की कीमत 77,176 रुपये से शुरू होती है। माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत 80,000 रुपये से शुरू हो सकती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में अबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हर महीने यह बाइक भारत में अबसे ज्यादा बिकती है। अगर यह बाइक डिस्क ब्रेक में आई तो इसकी बिक्री और बढ़ सकती है क्योंकि काफी समय से इस बाइक में डिस्क ब्रेक की डिमांड बढ़ रही है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा रही है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: 60 हजार में आई हीरो की नई बाइक, इंजन में बड़ा बदलाव, बढ़ जाएगा माइलेज