---विज्ञापन---

Hyundai Venue N Line: हुंडई की वेन्यू एन लाइन इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Venue N Line: हुंडई मोटर्स अगले महीने एक दमदार SUV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue Facelift और प्रीमियम SUV Hyundai Tucson को लॉन्च किया था। अब इसी क्रम में कंपनी अपनी नई Hyundai Venue N लाइन को 6 सितंबर […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 22, 2022 11:55
Share :
Picture Credit Google

Hyundai Venue N Line: हुंडई मोटर्स अगले महीने एक दमदार SUV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue Facelift और प्रीमियम SUV Hyundai Tucson को लॉन्च किया था। अब इसी क्रम में कंपनी अपनी नई Hyundai Venue N लाइन को 6 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। आगामी एसयूवी में बेहतर लुक के साथ कई खास फीचर्स दिए जाएगें। आपको बता दे कि पिछले काफी समय से वेन्यू एन लाइन एसयूवी की टेस्टिंग की जा रही है। Hyundai India वेन्यू N लाइन के जरिए अपनी N लाइन कारों में एक और नया अध्याय जोड़ने जा रही है। आइए जानते कि आने वाली हुंडई की इस कार की खासयितें-

और पढ़िए – Ola Electric Car: सिंगल चार्ज में 500 किमी तक दौड़ेगी ओला की ये स्पोर्टी कार, जानें कीमत

Hyundai Venue N Line: Engine

Hyundai Venue N Line 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आएगी, जो कि 118 बीएचपी की पॉवर और 172 एनएम का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है। जानकारी के मुताबिक इस कार को 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6 स्पीड IMT ट्रांसमिशन ऑप्शन में बाजार मे उतारा जा सकता है। वेन्यू एन-लाइन में हेडलैम्प्स और टेललैंप्स के साथ साथ नए अलॉय व्हील्स भी शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें फ्रंट फेंडर पर एन-लाइन बैजिंग, डुअल एग्जॉस्ट, फ्रंट बंपर के नीचे स्पोर्टी रेड एक्सेंट भी शामिल हैं।

और पढ़िए2022 Mahindra Scorpio Classic: महिंद्रा की दमदार स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Venue N Line: Features

Hyundai Venue N लाइन को N6 और N8 जैसे कई ट्रिम्स में पेश किए जाने किए जाने की संभावना हैं। इसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस Android Auto, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम साउंड सिस्टम, एप्पल कार प्ले जैसी बेहद खास फीचर्स दी जाएंगी।

Hyundai Venue N Line की संभावित कीमतों की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये तक हो सकती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 20, 2022 03:58 PM
संबंधित खबरें