SUV Car: Hyundai आने वाले समय में SUV सेगमेंट में कई कार मार्केट में लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में एक कार है Genesis GV80. इस कार को हाल ही में कंपनी ने न्यूयॉर्क में पेश किया है। SUV में 5 स्पोक फोर्ज्ड एल्युमिनियम व्हील और कार्बन फाइबर रूफ दी जा रही है।
7-सीटर लग्जरी SUV कार होगी Genesis
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Genesis GV80 करीब 4945 mm लंबी, 1975 mm चौडी और 1715 mm ऊंची होगी। इसका व्हीलबेस 2955 mm का होगा जो इसे मोड़ने व चलाने में आसान बनाएगा। इसके अलावा यह 7-सीटर SUV मार्केट में लग्जरी सेगमेंट में आने वाली Mercedes-Benz GLE, Audi Q7, BMW X5 और Volvo XC90 को टक्कर देगी।
और पढ़िए – Maruti Fronx: लॉन्च से पहले ही 15000 बुकिंग, माइलेज के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, जानें कीमत
2.5 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा
Hyundai Genesis GV80 में 2.5 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। जो 304 bhp की पावर देगा। कार में 3.0 लीटर V6 टर्बों डीजल इंजन का भी विकल्प मिलेगा जो 278 bhp की पावर देगा। फिलहाल कंपनी ने इस कार के भारत में लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। कार एक्सपर्ट का अनुमान है कि यह कार शुरूआती कीमत 60.63 लाख एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें