---विज्ञापन---

Hyundai Creta हुई 1.34 लाख रुपये सस्ती, लेकिन इन ग्राहकों को ही मिलेगा फायदा

Hyundai Creta को ग्राहक CSD कैंटीन से भी खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि CSD पर भारतीय जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। जिसकी वजह से कार खरीदने पर टैक्स में काफी बड़ी बचत होती है।

Edited By : Bani Kalra | Dec 19, 2024 06:00
Share :

Hyundai Creta: दिसंबर का महिना खत्म हो रहा है लेकिन कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट अभी तक जारी है। इतना ही नहीं कंपनियां अपनी कारों की बिक्री को बूस्ट करने के लिए अब कारों को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी उपलब्ध करवा रही है। क्रेटा से पहले भी कई कारें CSD पर उपलब्ध हैं। अगर आप भी नई क्रेटा को कैंटीन स्टोर्स के जरिये खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं किस वेरिएंट पर होगा कितना फायदा। हुंडई क्रेटा का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, MG एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन, होंडा एलिवेट, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस जैसी कारों से है।

28% की जगह सिर्फ 14% GST

Hyundai Creta को ग्राहक CSD कैंटीन से भी खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि CSD पर भारतीय जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। जिसकी वजह से कार खरीदने पर टैक्स में काफी बड़ी बचत होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रेटा के E पेट्रोल वैरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम11.00 लाख रुपये है जबकि CSD पर इसकी कीमत 9.90 लाख रुपये है। Creta के बेस वैरिएंट पर ही टैक्स के 1.10 लाख रुपये की बच जाएंगे। क्रेटा के कुल 7 वैरिएंट मिलते हैं जिन पर 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इस समय भारत में दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, बागडोगरा, और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं।

---विज्ञापन---

CSD पर हुंडई क्रेटा की कीमतें (December 2024)

क्रेटा के सभी वैरिएंट CSD पर कीमत शोरूम कीमत  कीमत में अंतर
क्रेटा E पेट्रोल 9.90 लाख रुपये 11.00 लाख रुपये 1.10 लाख रुपये
क्रेटा Ex पेट्रोल 11.20 लाख रुपये 12.22 लाख रुपये 1.02 लाख रुपये
क्रेटा S पेट्रोल 12.20 लाख रुपये 13.43 लाख रुपये 1.23 लाख रुपये
क्रेटा S (O) पेट्रोल 13.20 लाख रुपये 14.36 लाख रुपये 1.16 लाख रुपये
क्रेटा S (O) IVT पेट्रोल 14.70 लाख रुपये 15.86 लाख रुपये 1.16 लाख रुपये
क्रेटा Sx पेट्रोल 14.20 लाख रुपये 15.31 लाख रुपये 1.11 लाख रुपये
क्रेटा Sx (O) पेट्रोल IVT 17.40 लाख रुपये 18.74 लाख रुपये 1.34 लाख रुपये

---विज्ञापन---

Hyundai Creta: इंजन और फीचर्स

इंजन और पावर

  • 1.5L MPi पेट्रोल इंजन
  • इंजन: 1497 cc
  • पावर: 115 PS
  • टॉर्क 144Nm
  • गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैन्युअल /iVT

1.5L U2 CRDi डीजल

  • इंजन: 1493cc
  • पावर: 116 PS
  • टॉर्क 250Nm
  • गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक

1.5L टर्बो GDi पेट्रोल

  • इंजन: 1482 cc
  • पावर: 160PS
  • टॉर्क 253Nm
  • गियरबॉक्स: 7 स्पीड DCT

सेफ्टी के लिए Hyundai Creta में ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक,6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इंजन और परफॉरमेंस के मामले में Hyundai Creta काफी दमदार SUV है। सिटी ड्राइव से लेकर हाईवे पर यह काफी बेहतर रहती है। इसमें फीचर्स भी काफी बढ़िया मिल जाते हैं। यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में क्रेटा हर महीने रहती है।

यह भी पढ़ें: नई Kia Syros की बुकिंग शुरू! 19 दिसंबर को होगी लॉन्च, 3 इंजन का मिलेगा ऑप्शन

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 19, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें