Hyundai Creta: हुंडई अपनी गाड़ियों में हमेशा ट्रेंड के साथ बदलाव करती है। इसी कड़ी को बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी दो धांसू कार Creta और Alcazar का Adventure editions तैयार कर लिया है। कंपनी ने अपनी इन दोनों एसयूवी गाड़ियों की लुक्स और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए हैं।
Adventure editions में नए Ranger Khaki कलर
यह दोनों गाड़ियां अब Adventure editions में नए Ranger Khaki कलर में देखने को मिलेंगी। यह कलर कंपनी ने पहली बार अपनी कॉम्पेक्टर एसयूवी Exter में पेश किया था। वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों नई गाड़ियों के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों नए एडिशन दीवाली से पहले आएंगे
जानकारी के अनुसार अपने इन दोनों नए एडिशन को कंपनी सिंतबर 2023 में लॉन्च कर देगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि फेस्टीवल सीजन को ध्यान में रखकर कंपनी अपनी इन दोनों नए एडिशन को दीवाली से पेश कर दे।
ये भी पढ़ेंः Volvo XC 90 के आगे कितनी दमदार है नई Toyota Vellfire?, जानें कंपैरिजन
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो, लोगों को पसंद आया ब्लैक आउट रूफ
इन नए एडिशन में गाड़ियों में ब्लैक आउट रूफ, ग्रिल और व्हील मिलेंगे। काले रंग में यह लुक्स काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। हाल ही में इन दोनों नए एडिशन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर आउट की गई हैं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इसलिए की जाती है पसंद
अभी बिक रही Hyundai Creta में छह मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर ऑफर किए जाते हैं। नई एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह धाकड़ कार सड़क पर 21 kmpl की माइलेज देती है। कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
Hyundai Creta में अधिक सामान रखने के लिए 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस
बाजार में यह कार शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें दमदार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। Hyundai Creta में अधिक सामान रखने के लिए 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह पावरफुल कार1.5 लीटर इंजन के साथ मिलती है। इसका यह जानदार इंजन 113 bhp की पावर देता है ओर इसमें 144 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें