---विज्ञापन---

Volvo XC 90 के आगे कितनी दमदार है नई Toyota Vellfire?, जानें कंपैरिजन

Toyota Vellfire VS Volvo XC90: बाजार में हाई क्लास लग्जरी गाड़ियों का अलग ही क्रेज है। कीमत अधिक होने के बावजूद इंडियन मार्केट में इनकी डिमांड कम नहीं होती। आइए आपको इस सेगमेंट की दो धांसू कार Toyota Vellfire और Volvo XC90 की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं। Volvo XC90 इस कार में […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 8, 2023 13:54
Share :
Toyota Vellfire और Volvo XC90

Toyota Vellfire VS Volvo XC90: बाजार में हाई क्लास लग्जरी गाड़ियों का अलग ही क्रेज है। कीमत अधिक होने के बावजूद इंडियन मार्केट में इनकी डिमांड कम नहीं होती। आइए आपको इस सेगमेंट की दो धांसू कार Toyota Vellfire और Volvo XC90 की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Volvo XC90

इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार में 1969 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। कार में 8 स्पीड ट्रांसमिशन है, जो ऑटोमेटिक सिस्टम के साथ मिलता है। कार में सिटी ब्रेकिंग सिस्टम और रडार बेस्ड क्रूज कंट्रोल मिलता है। Volvo XC90 सड़क पर 17.2 kmpl की माइलेज दे रही है।

---विज्ञापन---
Volvo XC90 price, Volvo XC90 mileage, auto news,

फाइल फोटो

इस हाइब्रिड कार में 48 V की इलेक्ट्रिक मोटर 

कार में पैरानोमिक सनरूफ और 12.3 इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। यह धाकड़ कार 98.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। दमदार लग्जरी कार में 48 V की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें मसाज देने वाली फ्रंट सीटें और 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़ेंः ई Punch CNG या फिर Hyundai Aura कौन सी कार रहेगी आपके लिए बेस्ट?, जानें कंपैरिजन

---विज्ञापन---

Toyota Vellfire

इस कार में सेफ्टी के लिए हिल-असिस्ट कंट्रोल और ADAS दिया गया है। यह टोयोटा की धाकड एमपीवी कार है, जो शुरुआती कीमत 11,990,000 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में एंड्रॉइड ऑटो तथा ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। Toyota Vellfire हाईब्रिड इंजन के साथ 250 bhp की पावर देती है।

2023 Toyota Vellfire price, 2023 Toyota Vellfire mileage, auto news, mpv cars,

फाइल फोटो

कार में ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है

कार में 2.5 लीटर का इंजन है। इस धांसू कार में 19.28 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें दो वेरिएंट आते हैं और कार में ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर किया जा रहा है। कार की लंबाई 4,995 मिमी है। कार में 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 15 जेबीएल स्पीकर दिए गए हैं। कार का बड़ा 3,000 मिमी का व्हीलबेस है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 05, 2023 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें