TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

टू व्हीलर की माइलेज करनी है इंक्रीज, इन बातों का रखें ध्यान, सर्विस सेटर पर भी नहीं कटेगी जेब

How to increase two wheeler mileage details in hindi: क्लच को पूरा दबाकर गियर बदलें और रेस देते हुए इसे पूरा छोड़कर टू व्हीलर चलाएं

How to increase two wheeler mileage details in hindi: स्कूटर हो या बाइक टू व्हीलर आज हर घर की जरूरत बन गया है। बाजार में किफायती कीमत में हाई माइलेज टू व्हीलर काफी पसंद किए जाते हैं। अकसर पुराने होने पर यह व्हीकल कम माइलेज देने है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप अपनी डेली ड्राइविंग हैबिट में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो आपके व्हीकल की सर्विस कॉस्ट कम पड़ेगी और उसकी माइलेज भी मेंटेन रहेगी।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें टू व्हीलर की माइलेज कैसे बढ़ाएं

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

इंजन ऑयल और एयर फिल्टर

अपने व्हीकल की तय समय पर सर्विस करवाएं। सर्विस करवाने में देरी होने पर इंजन में से ऑयल कम हो जाता है, जिससे चलते हुए इंजन पार्ट्स पर असर पड़ता है। इससे माइलेज कम होती है और पार्ट्स खराब होने का डर बना रहता है। सर्विस के दौरान बाइक का एयर फिल्टर मैकेनिक को चेक करने के लिए बोले, जरूरत पड़ने पर उसे बदलवा लें। इसके अलावा अकसर चलते हुए बाइक में कीचड़ या गंदगी लग जाती है। खासकर चेन में मिट्टी आदि लगने पर उसे साफ करें। चेन, सस्पेंशन आदि पार्ट्स में जरूरत के मुताबिक ऑयलिंग करवाएं।

बाइक में आगे हवा प्रेशर22 PSI

अपने व्हीकल के टायर चेक करें। घिसे हुए टायर, टायरों में दरार आने पर उसे बदल लें। इसके अलावा टायर में तय मानकों के हिसाब से हवा भरकर रखें। जैसे बाइक में आगे 22 PSI से लेकर 29 PSI और रियर में 30 PSI से लेकर 35 PSI तक हवा रखनी चाहिए। दरअसल, टायर खराब होने पर फ्रिक्शन बढ़ जाता है, जिससे ज्यादा गर्म होने पर टायर फटने और हादसा होने का खतरा बना रहता है। टू व्हीलर में नाइट्रोजन या नॉर्मल कोई भी हवा भरवा सकते हैं। नाइट्रोजन हवा सामान्य हवा के मुकाबले गर्मियों में टायरों को ठंडा रखने में मदद करती है।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें टू व्हीलर की माइलेज कैसे बढ़ाएं

इन बातों का भी रखें ख्याल

  • लालबत्ती पर इंजन ऑफ कर दें
  • बाइक पर एक्स्ट्रा भार लेकर नहीं चलना चाहिए
  • क्लच को पूरा दबाकर गियर बदलें और रेस देते हुए इसे पूरा छोड़कर टू व्हीलर चलाएं
  • बाइक में बार-बार स्पीड देना और कम करना भी गलत है
  • स्पार्क प्लग की रेगुलर जांच करवाएं
Valium


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.