Improve electric scooter range: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड खूब बढ़ रही है। नए-नए मॉडल आने लगे हैं। लेकिन कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद स्कूटर कम रेज देने लगता है। अब इसके पीछे कई कारण हो सकते है। लेकिन अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाये तो न सिर्फ आपको बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी साथ ही रेंज भी बढ़ जाएगी। आइये जजानते हैं इन टिप्स के बारे में..
एक ही स्पीड में स्कूटर चलाएं
अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक ही रफ़्तार में चलायें। बिना कारण एक्सीलरेट देने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है और आपको कम रेंज मिलती है। स्कूटर की स्पीड 40-60kmph रखें।
टायर में रखें सही एयर प्रेशर
स्कूटर के दोनों टायर्स में हवा का एक दम सही रखें। सही एयर प्रेशर से एनर्जी की खपत कम होती है और रेंज भी बढ़िया मिलती है। हफ्ते में एक बार टायर्स में एयर प्रेशर सही रखें। अगर आप रोजाना गाड़ी से ट्रेवल करते हैं तो हफ्ते में 2 बार टायर्स में हवा चेक करें। संभव हो तो इको मोड पर ही पर स्कूटर ड्राइव करें। इससे एनर्जी की खपत कम होती है और रेंज अच्छी मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: क्या FASTag का अंत होगा? अब GNSS सिस्टम से कटेगा टोल, जानें कैसे करेगा ये काम
ज्यादा भारी सामान रखने से बचें
अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में जरूरत से ज्यादा सामान रखते हैं तो आप ही ऐसा करना बंद कर दें क्योंकि इसे स्कूटर को ज्यादा जोर लगाना जिसकी वजह से बैटरी तेजी से कम होती है और आपको कम रेंज का सामना करना पड़ता है। इसलिए स्कूटर में उतना ही सामन लोड करें जितना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: भारत में जमकर बिकती हैं ये कारें, लेकिन सेफ्टी के नाम पर निकली फिसड्डी
बैटरी का रखें ध्यान
स्कूटर की सर्विस और बैटरी को रेगुलर चेक करवाएं। बैटरी को हमेशा 100% चार्ज करने की जगह पर 80-90% तक ही चार्ज करें। इसके साथ ही बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बचाएं। ऐसा करने से बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ ही स्कूटर की रेंज भी बढ़ती है। बैटरी का सही रखरखाव करने से उसकी क्षमता बढ़ने के साथ ही लाइफ भी बढ़ती है।
स्मूथ ड्राइविंग, बेहतर रेंज
अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाते से ऐसे रूट को चुनें जहां जाम की समस्या कम हो। हमेशा स्मूथ और शॉर्ट रूट को चुनें करें। हमेशा नेविगेशन का इस्तेमाल करें। ड्राइविंग के दुरान रेगनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक का इस्तेमाल करें, इससे ब्रेक लगाने पर एनर्जी वापस बैटरी में जाती है, जिससे स्कूटर की रेंज बढ़ती है।
यह भी पढ़ें: Maruti के लिए सिर दर्द बनेगी Tata की ये नई CNG कार, इतनी होगी कीमत