---विज्ञापन---

Honda Forza 350: इस तूफानी स्कूटर में 30kmph की माइलेज और 330 सीसी का इंजन, जानें कीमत

Honda Forza 350: स्कूटर लवर्स के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार होंडा ने अपने दमदार इंजन वाले Honda Forza 350 का इंडिया में पेटेंट रजिस्टर्ड फाइल किया है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह 330 सीसी का भारीभरकम इंजन होते हुए भी 30kmph की माइलेज देता है। स्कूटर का […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 3, 2023 10:43
Share :
honda forza 350 india,honda forza 350 price in delhi,honda forza 350 launch date in india,honda forza 350 mileage,honda forza 350 india
honda forza 350

Honda Forza 350: स्कूटर लवर्स के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार होंडा ने अपने दमदार इंजन वाले Honda Forza 350 का इंडिया में पेटेंट रजिस्टर्ड फाइल किया है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह 330 सीसी का भारीभरकम इंजन होते हुए भी 30kmph की माइलेज देता है।

स्कूटर का वजन वजन 184 किलो है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Forza 350 अभी एक वेरिएंट और एक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Forza 350 में BS 6 इंजन है। इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और डिस्क रियर ब्रेक्स दिए गए हैं। यह स्कूटर 29.2 ps की पावर क्षमता रखता है। इसका वजन 184 किलो है और इसमें CVT गियर दिए गए हैं। यह सेल्फ स्टार्ट होता है। यह 31.5 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –2023 Hyundai Verna: फोटो वायरल! यहां देखें नई जनरेशन Verna की एक झलक

honda forza 350

140 kmph की टॉप स्पीड

स्कूटर में 140 kmph की टॉप स्पीड है। स्कूटर के फ्रंट एप्रन पर डुअल LED हेडलाइट यूनिट, LED टेललैंप , एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ग्रैब रेल्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्टेप-अप सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15-इंच के फ्रंट और 14-इंच के रियर अलॉय व्हील्स समेत सभी आधुनिक सुवधांए हैं। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट तो शेयर नहीं की है। लेकिन अनुमान है कि एक साल बाद यानि मार्च 2024 तक यह राइडर्स के लिए मार्केट में उपलब्ध होगा। Honda Forza 350 की अनुमानित शुरूआती करीब 3.70 लाख होगी और टॉप मॉडल में यह पांच लाख तक जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 03, 2023 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें