TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Honda Amaze हुई 30000 रुपये महंगी, खरीदने से पहले जानें नई कीमत

Honda Amaze price increased: होंडा अमेज को खरीदना अब काफी महंगा हो गया है। अब इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 30,000 तक ज्यादा देंगे होंगे...

Honda Amaze Price Hiked: होंडा ने अपनी नई जनरेशन अमेज को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। उस समय अमेज की इंट्रोडक्टरी कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई थी। लेकिन उस दौरान कंपनी ने घोषणा भी की थी कि 31 जनवरी तक इंट्रोडक्टरी कीमत रहेगी। लेकीन इस महीने से अब अमेज की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। कम्पनी ने इस कार की कीमत में 10,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। नीचे दी गई लिस्ट में अमेज के सभी वेरिनेट्स की नई कीमतों के बारे में जानकारी दी जा रही है। नई अमेज पर 10 साल तक की वारंटी मिलती है। जबकि 3 साल की  स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है।

इंजन और पावर

---विज्ञापन---

इंजन की बात करें तो नई अमेज में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और CVT से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। कार में लगा ये इंजन बेहद स्मूथ है। सिटी और हाईवे पर यह जमकर चलती है।

---विज्ञापन---

6 एयरबैग्स

सेफ्टी के लिए नई अमेज में 6 एयरबैग, थ्री पॉइंट सीट बेल्‍ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, एचएसए, ईएसएस, आइसोफिक्स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्टैण्डर्डतौर पर दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें इसमें 7 इंच TFT डिस्प्ले टच स्क्रीन सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, Led प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर और फ्लोटिंग टच स्क्रीन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  इस शख्स की स्कूटी पर आया 1.61 लाख का चालान, वजह कर देगी हैरान


Topics:

---विज्ञापन---