---विज्ञापन---

आ गया Hero का सबसे महंगा स्‍कूटर, स्‍टाइल ऐसा क‍ि नहीं हटेंगी न‍िगाहें

Hero ने यूथ को टारगेट करते हुए अपने मौजूदा स्कूटर XOOM को अब नए जेट फाइटर ग्राफिक्स के साथ लॉन्च कर दिया है। लेकिन इस स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 6, 2024 15:09
Share :

Hero Xoom Combat Edition Launch: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोक्रॉप अपने स्कूटर प्रोफाइल को बड़ा करते हुए अपने पॉपुलर स्कूटर Xoom 110 का नया एडिशन Combat Edition लॉन्च कर दिया है। यह आपसे सेगमेंट में एक महंगा स्कूटर है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 80,967 रुपये है। इस स्कूटर जेट फाइटर ग्राफिक्स के उतारा गया है। इसमें मैट शो ग्रे कलर आपको मिलेगा।

इंजन और पावर

नए Xoom एक स्टाइलिश स्कूटर है जो यूथ को टारगेट करता है। नए एडिशन के जरिये कंपनी अपनी बिक्री में इजाफा करने की कोशिश करेगी।  कपनी ने इस स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए Xoom में 110.90 cc का एयरकूल्ड इंजन लगा है जो 8.05 bhp और 8.70 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस स्कूटर में 12 इंच के व्हील्स मिलते हैंदेगी बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में 190mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी।

फीचर्स

हीरो Xoom के नए एडिशन में बड़े साइज़ वाले व्हील्स दिए गये हैं। इसमें कार्नर बेन्डिंग लाइट्स मिलेगी जोकि टर्न करने समय काफी उपयोगी साबित होने वाली है। नए एडिशन में नया डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा जिसमें  स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें कॉलर ID और SMS की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही ग्लोव बॉक्स में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी मिलेगा स्कूटर का व्हीलबेस 1300mm,  चौड़ाई 731mm लम्बाई 1881 और उंचाई 1118mm होगी।

तगड़ा होगा मुकाबला 

Hero Xoom का सीधा मुकाबला Honda Activa, Honda Dio और TVS Jupiter से होगा। Hero Xoom ऐसे राइडर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो स्कूटर में पावर, स्टाइल और एडवांस्ड फीचर्स चाहते हैं। यह स्कूटर यूथ को टारगेट करता है। इसे मेल और फीमेल दोनों राइड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: छोटे डीजल इंजन में आएगी महिंद्रा थार 5 डोर, क्या कीमत में होगा बदलाव ? जानें

First published on: Jun 06, 2024 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें