Hero MotoCorp: भले ही आज के समय में हाई टेक और स्पोर्टी बाइक्स की डिमांड काफी देखने को मिल रही हो लेकिन यह भी सच है कि एंट्री लेवल बाइक्स की लोकप्रियता में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स को तो खूब पसंद किया जा रहा है।यहां हम आपको कंपनी की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स के बार में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें इस साल मार्च महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया है।
हीरो की टॉप 5 सबसे ज्यादा
12,010 यूनिट्स की बिक्री करके Xtreme 125R पांचवे नंबर पर रही है। यह एक स्पोर्टी बाइक है जो सिर्फ यूथ को टारगेट करती है। लेकिन फैमिली क्लास के लिए यह बाइक्स नही है। चोथे नंबर पर Glamour ने अपनी जगह बनाई है, कंपनी ने इसकी 17,025 यूनिट्स की बिक्री की थी
तीसरे नंबर पर Passion ने अपनी जगह बनाई है, पिछले महीने कंपनी ने इसकी 22,491 यूनिट्स की बिक्री की थी। दूसरे नंबर पर HF Deluxe रही है। कंपनी ने इसकी 83,947 यूनिट्स की बिक्री हुई है वहीं 2,86,138 यूनिट्स की बिक्री करके Splendor पहले नंबर पर रही है।
क्यों बिकती है हीरो की सबसे ज्यादा बाइक्स
भारत में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स काफी किफायती और बजट-फ्रेंडली होती हैं। आफ्टर सेल्स सर्विस के मामले में ही कंपनी ग्राहकों को निराश होने का मौका नहीं देती। इस समय हीरो एंट्री लेवल से ज्यादा अब प्रीमियम बाइक्स सेगमेंट पर फोकस कर रही है।
यह भी पढ़ें: गजब की डील! अब 21 हजार में खरीदें होंडा एक्टिवा, ऐसे उठाएं फायदा