---विज्ञापन---

ऑटो

60 हजार में आई हीरो की नई बाइक, इंजन में बड़ा बदलाव, बढ़ जाएगा माइलेज

OBD-2B (On-Board Diagnostics 2B) एक नया सरकारी नियम है, जिसमें बाइकों को ज्यादा कड़े एमिशन नॉर्म्स का पालन करना पड़ता है। OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप इंजन से प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 29, 2025 10:45

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल बाइक HF100 को अब OBD-2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया है। सिर्फ हीरो ही नहीं अन्य कंपनियों ने भी धीरे-धीरे अपनी बाइक्स को OBD-2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट करना शुरू कर दिया है। हीरो की इस बाइक को अपडेट करके इसकी कीमत में भी इजाफा किया गया है। बाइक की कीमत में 1,100 की बढ़ोतरी कर दी गई है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60,118 रुपये हो गई है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी बाइक है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास इसमें देखने को मिलेगा।

OBD-2B अपडेट क्यों है जरूरी

OBD-2B (On-Board Diagnostics 2B) एक नया सरकारी नियम है, जिसमें बाइकों को ज्यादा कड़े एमिशन नॉर्म्स का पालन करना पड़ता है। OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप इंजन से बेहतर माइलेज के अच्छी परफॉरमेंस और प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो HF100 में 97.2cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला भरोसेमंद इंजन दिया गया है  जो 8.02hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन छोटा जरूर है पर इसकी परफॉरमेंस भी बेहतर है। डेली यूज़ के लिए यह एक परफेक्ट है बाइक साबित हो सकती है। आपको बता दें कि यह वही इंजन है, जो Passion Plus और Splendor Plus को पावर देता है। इन दोनों बाइक्स को भी अपडेट किया गया था और कीमत में 1,750 रुपये का इजाफा हुआ था।

इंजन अपडेट के अलावा हीरो HF100 में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक को  ब्लैक विद ब्लू ग्राफिक्स और ब्लैक विद रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह एक सिंपल डिजाइन वाली बाइक है। इस बाइक के जरिये कंपनी छोटे शहरों को टारगेट करती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 69.50 लाख की नई Range Rover Evoque Autobiography में क्या है खास? हाइब्रिड तकनीक से लुभाने की तैयारी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 29, 2025 10:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें