---विज्ञापन---

ऑटो

GST 2.0 और नवरात्रि का मैजिक, Maruti और Hyundai ने कार सेल में तोड़ा रिकॉर्ड

नवरात्रि के पहले दिन Maruti Suzuki और Hyundai ने सेल में रिकॉर्ड बनाया है. GST 2.0 के बाद छोटे कार मॉडल्स पर टैक्स कम होने से इनकी डिमांड बढ़ी है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 23, 2025 13:33
maruti hyundai
Maruti और Hyundai का कारों की बिक्री में रिकॉर्ड. Image generated by AI

Maruti Hyundai Car Sale : नवरात्रि के पहले दिन GST 2.0 के लागू होने के साथ ही कार खरीदारों ने शोरूमों का रुख किया और मारुति सुजूकी ने पिछले 35 सालों का सबसे बड़ा बिक्री रिकॉर्ड बनाया. कंपनी को सोमवार को 80,000 कस्टमर इनक्वायरीज और 30,000 डिलीवरीज मिली. नए कार प्राइस के ऐलान के बाद से मारुति सुजूकी रोजाना लगभग 15,000 बुकिंग्स दर्ज कर रही है, जो सामान्य बुकिंग से 50% ज्यादा हैं.

मारुति सुजूकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग और सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल की प्रतिक्रिया बेहद मजबूत रही है. खासकर स्मॉल कारों की मांग में लगभग 50% की वृद्धि देखी गई है. कुछ मॉडल जल्दी ही स्टॉक से बाहर हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

Hyundai ने भी बिक्री में दिखाया जलवा

उसी दिन Hyundai मोटर्स. ने 11,000 डीलर बिलिंग्स दर्ज की, जो पिछले पांच सालों में उनका सबसे बड़ा एक दिन का रिकॉर्ड है. हुंडई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, यह मजबूत त्योहार के माहौल और ग्राहकों के भरोसे का स्पष्ट प्रमाण है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी मांग लगातार बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली घर ले आएं कम्फर्टेबल स्पेस वाली ये 7-सीटर कार, 1.80 लाख तक हुई सस्ती

---विज्ञापन---

GST कटौती ने बढ़ाई कारों की पहुंच

4 सितंबर 2025 को सरकार ने कई आइटम्स पर GST दरों में कटौती की. इस नए GST 2.0 के तहत टैक्स स्लैब कम होकर दो स्तर (5% और 18%) हो गए.

  • जरूरी चीजें (जैसे साबुन) अब 5% GST पर हैं.
  • डिस्क्रीशनरी आइटम्स (जैसे स्मॉल कारें) अब 18% GST पर हैं.
  • सिन गुड्स के लिए नया 40% टैक्स स्लैब लागू हुआ.

इस बदलाव से छोटे कार मॉडल्स (4 मीटर से कम लंबाई और 1,200 सीसी पेट्रोल या 1,500 सीसी डीज़ल इंजन वाली) अब 28% के बजाय सिर्फ 18% GST में उपलब्ध हैं. बड़े मॉडल्स पर 40% GST है, लेकिन यह पुराने 28%+कंपन्सेशन सीस से अभी भी कम है.

त्योहार और बिक्री का असर

नवरात्रि जैसे त्योहार और GST कटौती का मिलाजुला असर दिखा कि कार खरीदार उत्साहित हैं. मारुति और हुंडई जैसे पुराने और भरोसेमंद ब्रांडों ने देखा कि ग्राहक छोटे और भरोसेमंद कारों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.

छोटे कारों में अब कम टैक्स और बेहतर कीमतों के कारण कस्टमर्स के लिए खरीदना आसान हो गया है. इस मौसम में कार खरीदने का यही सबसे सही समय कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- GST 2.0 के बाद भारत की 5 सबसे सस्ती कारें

First published on: Sep 23, 2025 12:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.