---विज्ञापन---

ऑटो

GST कट की उम्मीद में ग्राहक टाल रहे कारों की खरीदी, क्या दिवाली से फिर लौटेगी रौनक?

FADA ने सरकार से आग्रह करते हुए चेतावनी दी है कि अगर GST कट में देरी हुई तो इस साल कारों की त्योहारी बिक्री पर बड़ा असर पड़ेगा। ग्राहक अभी इंतजार कर रहे हैं और खरीदारी टाल रहे हैं, जिससे डीलर्स और कंपनियों पर दोहरी मार पड़ रही है।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 27, 2025 12:17
cars
Credit: Freepik

त्योहारी सीजन भारत में कार और अन्य महंगे सामानों की बिक्री के लिए सबसे बड़ा समय माना जाता है। लेकिन इस बार बाजार में टेंशन का माहौल है। वजह है GST दरों में संभावित बदलाव। ग्राहक फिलहाल इंतजार कर रहे हैं कि सरकार कब तक नए रेट लागू करेगी। यही कारण है कि डीलर्स और कंपनियों की हालत मुश्किल में फंस गई है।

दिवाली और नवरात्र जैसे त्योहार कार बिक्री के लिए सबसे बड़े मौके होते हैं। लेकिन इस बार GST कट की चर्चा ने ग्राहकों को इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है। लोगों को उम्मीद है कि टैक्स कम होते ही गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते हो जाएंगे। यही वजह है कि फिलहाल खरीदार शॉपिंग टाल रहे हैं और डीलर्स की बिक्री पर असर पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

डीलर्स पर बढ़ा दबाव

PTI के मुताबिक फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) का कहना है कि मौजूदा स्थिति डीलर्स के लिए डबल झटका है। पहले से ही बिक्री धीमी है और अब GST कट की उम्मीद ने मांग और घटा दी है। डीलर्स ने त्योहारों के लिए पहले ही स्टॉक बढ़ाया था, जिसके लिए उन्होंने बैंक और NBFC से कर्ज भी लिया है। लेकिन अगर अगले 45-60 दिनों तक बिक्री कमजोर रही तो उन्हें ब्याज और कर्ज चुकाने में दिक्कत होगी।

ये भी पढ़ें- Marvel फैन के लिए गुड न्यूज, TVS राइडर का नया सुपरहीरो एडिशन लॉन्च

---विज्ञापन---

कंपनियों पर दोहरी मार

ऑटो कंपनियों की हालत भी खराब है। बिक्री पहले से कमजोर थी और अब त्योहारी डिमांड टलने से उनकी इन्वेंट्री बढ़ सकती है। इसके साथ ही E20 पेट्रोल के इस्तेमाल से माइलेज घटने की आशंका ने खरीदारों को और सोचने पर मजबूर कर दिया है। यानी आने वाले दिनों में कंपनियों को डबल झटका झेलना पड़ सकता है।

महंगे सामानों की खरीद टली

सिर्फ कार ही नहीं, बल्कि टीवी, एसी और दूसरे महंगे सामानों की बिक्री पर भी असर दिख रहा है। लोग गणेश चतुर्थी से लेकर नवरात्र तक बड़ी खरीदारी से बच रहे हैं। कई डीलर्स भी नया स्टॉक लेने में हिचकिचा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि डिमांड कमजोर रहेगी और माल अटक जाएगा।

दिवाली से लौट सकती है रौनक

इंडस्ट्री को भरोसा है कि दिवाली और शादी-ब्याह का सीजन फिर से रौनक लौटा सकता है। अनुमान है कि दिवाली पर डिमांड में 15-18% की बढ़ोतरी होगी। लेकिन तब तक GST पर फैसला आना ज़रूरी है, वरना डीलर्स और कंपनियों दोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढे़ं- पीएम मोदी ने लॉन्च की मारुति की पहली EV कार, 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट

First published on: Aug 26, 2025 02:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.