---विज्ञापन---

पेट्रोल की कीमतों से मुक्ति के लिए ग्रीन हाइड्रोजन पर जोर दे रही है भारत सरकार, गडकरी ने कही ये बात

नई दिल्ली: नितिन गडकरी के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स पर काम कर कर रहा है। इस लिस्ट में अब एक और मिशन जुड़ गया है। यह मिशन ग्रीन हाइड्रोजन से संबंधित है। हाल ही में इंजीनियरों और पेशेवरों के राष्ट्रीय सम्मेलन में गडकरी ने वैकल्पिक ईंधन यानी ग्रीन […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Aug 25, 2022 16:54
Share :
Nitin gadkari
Nitin gadkari

नई दिल्ली: नितिन गडकरी के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स पर काम कर कर रहा है। इस लिस्ट में अब एक और मिशन जुड़ गया है। यह मिशन ग्रीन हाइड्रोजन से संबंधित है। हाल ही में इंजीनियरों और पेशेवरों के राष्ट्रीय सम्मेलन में गडकरी ने वैकल्पिक ईंधन यानी ग्रीन हाइड्रोजन पर अपना जोर दोहराया था।

अभी पढ़ें Skoda Enyaq iV: गर्दा उड़ाने के लिए है तैयार स्कोडा की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और रेंज

---विज्ञापन---

गडकरी ने कहा कि पेट्रोलियम, बायोमास, जैविक कचरे और सीवेज से ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग विमानन (विमान), रेलवे और मोटर वाहन उद्योग सहित कई क्षेत्रों में किया जा सकता है।

वैकल्पिक ईंधन को लेकर सरकार के रुख को देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां भी ऐसे उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिन्हें ग्रीन हाइड्रोजन से चलाया जा सके। जापानी कंपनी टोयोटा की सेडान मिराई ऐसी ही एक कार है। इस कार को नितिन गडकरी खुद भी इस्तेमाल करते हैं। वे इसी कार से कई बार संसद में भी दाखिल हुए हैं। एक बार फुल टैंक होने के बाद यह कार 650 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

---विज्ञापन---

हाइड्रोजन कार कैसे काम करती है?

हाइड्रोजन से चलने वाली कार एक प्रकार की इलेक्ट्रिक कार होती है। लेकिन इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन हाइड्रोजन ईंधन खत्म होने की स्थिति में आप कार को कार को पारंपरिक तरीके से बिजली से चार्ज कर सकते हैं।

हाइड्रोजन से बिजली पैदा करते समय ये कारें रासायनिक प्रक्रिया के बाद धुएं के स्थान पर पानी यानि H2O का उत्सर्जन करती हैं।

अभी पढ़ें Scorpio Classic vs Scorpio-N: क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन में कौन-सी हैं ज्यादा बेहतर, यहां जानें

इथेनॉल को लेकर भी हुई चर्चा

इस सम्मेलन के दौरान, गडकरी ने वैकल्पिक ईंधन के रूप में इथेनॉल का भी उल्लेख किया। गडकरी ने कहा कि इथेनॉल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर है। ऊर्जा के लिहाज से बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल 1.3 लीटर इथेनॉल के बराबर होता है।

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 24, 2022 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें