---विज्ञापन---

Scorpio Classic vs Scorpio-N: क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन में कौन-सी हैं ज्यादा बेहतर, यहां जानें

Scorpio Classic vs Scorpio-N: अगर आप भी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दोनों गाड़ियों के बीच कंफ्यूज ना हो। यहां जानें महिंद्रा स्कॉर्पियो Classic और Scropio N की कीमत और फीचर्स के बारे में- कंपनी ने पहले भारतीय बाजार में 2022 Mahindra Scorpio-N लॉन्च की थी, जो SUV का थर्ड-जेनरेशन […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 25, 2022 11:29
Share :
Picture Credit: Google

Scorpio Classic vs Scorpio-N: अगर आप भी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दोनों गाड़ियों के बीच कंफ्यूज ना हो। यहां जानें महिंद्रा स्कॉर्पियो Classic और Scropio N की कीमत और फीचर्स के बारे में-

कंपनी ने पहले भारतीय बाजार में 2022 Mahindra Scorpio-N लॉन्च की थी, जो SUV का थर्ड-जेनरेशन अवतार है और इसके बाद सेकंड जेनरेशन मॉडल को भी नई लुक के साथ क्लासिक नाम देकर बाजार में उतारा है। इन दोनो कारों को लेकर आपको कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं हैं। हमारी इस खबर को पढ़कर आप इन दोनों कारों का फर्क पता कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Skoda Enyaq iV: गर्दा उड़ाने के लिए है तैयार स्कोडा की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और रेंज

Scorpio-N vs Classic कीमत

पहले तो आप ये जानिए कि कंपनी कि इन दोनों एसयूवी की शुरुआती कीमत एक सामान ही हैं। इनकी शुरूआती कीमत 11.99 लाख (एक्स शोरुम) है।

---विज्ञापन---

कंपनी ने इस Scorpio Classic एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है और इसे दो वेरिएंट में बिक्री के लिए बाजार में उतारा है – एक बेस ‘क्लासिक एस’ वेरिएंट, और दूसरा ‘क्लासिक एस 11’।

Scorpio-N vs Classic इंजन

Scorpio-N के इंजन की बात करें तो इसमें आपको दो इंजन ऑप्शंस मिलेंगे पहला 2 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 172 HP पॉवर और 400 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसका दूसरा 2.2 लीटर का mHawk टर्बो डीजल इंजन है। यह इंजन 200 HP का पॉवर और 380 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं।

Mahindra Scorpio Classic में एक ऑल एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन दिया गया है, और यह इंजन 97 kW 132 पीएस का पॉवर और 300 Nm का टार्क देने में सक्षम है और इसे छह स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।

Scorpio-N और Classic फीचर्स

Scorpio-N के फीचर्स की बात करें तो इसमे शॉक अब्जॉर्बर, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, 12 सोनी के स्पीकर्स, 3D साउंड, इनॉक्स इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 8 इंच के टच स्क्रीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

अभी पढ़ें पेट्रोल की कीमतों से मुक्ति के लिए ग्रीन हाइड्रोजन पर जोर दे रही है भारत सरकार, गडकरी ने कही ये बात

Mahindra Scorpio Classic में एक बड़े 9-इंच टचस्क्रीन के साथ-साथ ड्यूल-टोन ब्लैक थीम दी है। इस स्कॉर्पियो क्लासिक में ऑडियो नियंत्रण के साथ लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पार्ट एनालॉग इंस्ट्रमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया गया हैं।

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 23, 2022 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें