EV Car Discounts Offers in India: क्या आप जानते हैं इन दिनों भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मनुफक्चरर्स में से एक टाटा मोटर्स देश में अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट ऑफर 2023 में लॉन्च हुई गाड़ियों पर उपलब्ध है। हालांकि, Nexon EV और Tiago EV के कुछ नए 2024 मॉडल पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा नए लॉन्च किए गए टाटा पंच ईवी के अलावा, अपने सभी ईवी मॉडलों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
Tata Tiago EV
लिस्ट की पहली कार की बात करें तो इसमें टाटा टियागो ईवी शामिल है जिस पर कंपनी 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है। टियागो ईवी की 2023 वाली यूनिट्स पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वहीं नए 2024 मॉडल पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : Maruti Vs Renault: बड़े परिवार के लिए कौन-सी MPV है पैसा वसूल?
Tata Tigor EV
Tata Tigor EV के 2023 मॉडल्स के सभी वेरिएंट पर कुल 1.05 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। खास बात यह है कि इस कार में हमें 315 km की ड्राइविंग रेंज मिलने वाली है।
Make your presence felt with Nexon.ev #DARK🖤
Have you booked yours yet?
Visit the link – https://t.co/SC3xaJ9U4a#DarkRules #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/CjNn8UXfTN
— TATA.ev (@Tataev) March 9, 2024
Tata Nexon EV
लिस्ट में Tata Nexon EV भी शामिल है इस गाड़ी पर कंपनी 50,000 रुपये की छूट दे रही है। यह डिस्काउंट नेक्सॉन ईवी के नए फेसलिफ्ट मॉडल पर मिल रहा है, हालांकि, ये ऑफर केवल 2023 वाले मॉडल्स पर ही मिल रहा है। वहीं नई नेक्सॉन ईवी का 2024 मॉडल 20,000 रुपये की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, फेसलिफ्टेड मॉडल पर कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : Maruti और Hyundai की गाड़ियों पर मिल रहा 67 हजार रुपये तक Discount, फटाफट देखें ऑफर
Pre-Facelift मॉडल पर भी डिस्काउंट
लिस्ट Tata Nexon EV के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। नेक्सॉन ईवी प्राइम पर 2.30 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। दूसरी ओर, नेक्सॉन ईवी मैक्स पर 2.65 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।