March Car Discount Offers 2024: कार खरीदने का प्लान है? आ जाइये सस्ते में मिल जाएगी। जी हां, Maruti और Hyundai की गाड़ियों पर इन दिनों जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जिसके बाद आप कुछ मॉडल्स पर तो 67 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। कंपनी हर महीने इस तरह के ऑफर लेकर आती रहती है। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Hyundai Car Discount Offer
हुंडई मोटर इंडिया मार्च में अपनी कई गाड़ियों पर 43,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इनमें नकद, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स शामिल हैं। ये ऑफर हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, हुंडई आई20, हुंडई ऑरा और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल्स पर मिल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में Hyundai Venue भी शामिल है। कार निर्माता शायद ही कभी एसयूवी पर डिस्काउंट ऑफर देती है। इस बार आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Google का बड़ा फैसला, Matrimonial समेत 10 भारतीय Apps पर करेगा कार्रवाई!
Hyundai Grand i10 Nios और Hyundai i20 पर डिस्काउंट
हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ कुल 43,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। जबकि Hyundai i20 पर कुल 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 15,000 रुपये कैश और 10,000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।
Meet Mahesh Shetty, a Mumbai-based CXO and proud #HyundaiIONIQ5 owner. Join us on ‘#Hyundai X Travel and Leisure’ as we explore how he seamlessly integrates efficiency & innovation into his life with the iconic all-electric SUV.#HyundaiIndia #IONIQ5 #Poweryourworld #ILoveHyundai pic.twitter.com/XV2rL9AT2u
— Hyundai India (@HyundaiIndia) March 5, 2024
Hyundai Aura पर डिस्काउंट ऑफर
Hyundai Aura पर कुल 33,000 रुपये तक का ऑफ मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हुंडई ऑरा, जो मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को टक्कर देती है, की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लिस्ट कि सबसे खास गाड़ी हुंडई वेन्यू है जिस पर मार्च में कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।
ये भी पढ़ें : Maruti Vs Renault: बड़े परिवार के लिए कौन-सी MPV है पैसा वसूल?
Maruti Suzuki Alto K10 Discount Offer
दूसरी तरफ मारुति ऑल्टो K10 पर कुल मिलाकर 67,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ये छूट पेट्रोल-ऑटोमैटिक मॉडल पर मिल रही है। वहीं ऑल्टो K10 पेट्रोल-मैनुअल के साथ 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑल्टो K10 सीएनजी पर भी कंपनी कुल 47,000 रुपये की छूट दे रही है।
The All-New Alto K10 that we present today is a result of our efforts to bring a value packed small car for today’s young and progressive Indian customers. #MarutiSuzukiAltoK10 #ChalPadi #MarutiSuzukiArena
– Mr. Hisashi Takeuchi, Managing Director @Maruti_Corp#AllNewAltoK10 pic.twitter.com/z3KKHsqqSh
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) August 18, 2022
Maruti Suzuki S-Presso Discount Offers
वहीं मारुति एस-प्रेसो पर आपको कुल मिलाकर 66,000 की छूट मिल रही है। ये छूट पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट पर मिल रही है। जबकि एस-प्रेसो पेट्रोल-मैनुअल के साथ, आप 61,000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। एस-प्रेसो सीएनजी पर कंपनी 46,000 रुपये का ऑफ दे रही है।