TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

ये हैं 100 km की रेंज देने वाले 5 EV Scooters, सिंगल चार्ज पर करेंगे Murthal से Up Down

Electric scooter above 100 km range details in hindi: ये स्कूटर न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर बेहद स्टाइलिश लुक में आते हैं। इनमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने वाले ईवी स्कूटर

Electric scooter above 100 km range details in hindi: ईवी स्कूटर्स में हाई ड्राइविंग रेंज की ज्यादा डिमांड रहती है। आइए आपको बाजार में मौजूद ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताते हैं जो किफायती कीमत पर मिलते हैं और इनमें 100 किलोमीटर से ज्यादा तक की रेंज मिलती है। एक उदाहरण दें तो सेंट्रल दिल्ली से मुरथल तक का डिस्टेंस लगभग 48.4 km का है यानि सिंगल चार्ज पर हम इन ई टू व्हीलर्स पर आसानी से अप डाउन कर सकते हैं।

OLA S1 Pro Gen 2

ओला का यह गुडलुकिंग स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 195 Km तक चलता है। इसकी सीट हाइट 805 mm की है, इसे तेज स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर की टॉप स्पीड 120 Kmph की है, जिससे यह हाई परफॉमेंस स्कूटर बनता है। इसमें पांच वेरिएंट आते हैं। OLA S1 Pro में 5000 W की पावर मोटर दी गई है। स्कूटर 1.62 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

---विज्ञापन---

TVS iQube

स्कूटर 1.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 100 Km की ड्राइविंग रेंज देता है। TVS iQube में 2 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। इसके आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर 4.2 सेकंड में 40 kmph तक कही स्पीड पकड़ लेता है।

---विज्ञापन---

वीडियो पर क्लिक कर देखें Electric scooter above 100 km range

Bajaj Chetak

कंपनी इसमें Chetak Urbane 1.22 लाख और Chetak Premium 1.37 लाख (दोनों एक्स शोरूम प्राइस) दो वेरिएंट ऑफर कर रही है। Premium में 3.2 kWh की बैटरी पैक के साथ 126 km की ड्राइविंग रेंज मिलती है। वहीं, Urbane वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 113 km तक की रेंज निकलती है। इस स्कूटर में 10 कलर आते हैं।

Ather 450X

इस स्कूटर में 4 वेरिएंट आते हैं। स्कूटर का बेस वेरिएंट 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। स्कूटर 111 Km की ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें 2.9 kWh और 3.7 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है।

वीडियो पर क्लिक कर देखें Electric scooter above 100 km range

Ampere Magnus EX

स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 121 Km तक चलता है। यह छह से सात घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में 53 Kmph की टॉप स्पीड जनरेट होती है। इसमें 1200 W की पावर मोटर दी गई है। Magnus EX Standard 1.17 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें पांच वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं।

(emisorasunidas.com)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.