---विज्ञापन---

ऑटो

क्लच और ब्रेक की ये छोटी-सी गलती कर सकती है भारी नुकसान

कार ड्राइविंग सीख रहे हैं? जानिए कब क्लच दबाना है और कब ब्रेक. सही तरीके से पैडल इस्तेमाल करने से इंजन और क्लच खराब नहीं होंगे. ट्रैफिक, कम स्पीड और हाई-स्पीड में सेफ ड्राइविंग के लिए पढ़ें ये आसान टिप्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 6, 2025 13:03
क्लच पहले दबाएं या ब्रेक?
क्लच पहले दबाएं या ब्रेक?

Car Driving Tips: अगर आप कार चलाना सीख रहे हैं, तो सबसे बड़ा कन्फ्यूजन यही होता है- पहले क्लच दबाएं या ब्रेक? यह सवाल बहुत साधारण लग सकता है, लेकिन इसका जवाब काफी अहम है. क्योंकि गलत तरीके से ब्रेक या क्लच दबाने से न केवल आपकी कार जाम हो सकती है, बल्कि क्लच प्लेट भी जल्दी खराब हो जाती है. अगर आप एक समझदार और परफेक्ट ड्राइवर बनना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी.

क्लच का असली काम क्या होता है?

क्लच का काम कार के पहियों को गियरबॉक्स की पकड़ से कुछ समय के लिए मुक्त करना होता है. जब आप क्लच दबाते हैं, तो इंजन और पहियों का कनेक्शन टूट जाता है. ऐसे में कार अपने आप मूव कर सकती है, गियर का उस पर कोई असर नहीं होता.

---विज्ञापन---

अगर आप क्लच दबाए बिना गाड़ी रोकते हैं, तो गाड़ी झटका खाकर बंद हो जाएगी. इससे इंजन, ट्रांसमिशन और क्लच तीनों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए, क्लच का सही इस्तेमाल कार की लाइफ बढ़ाने में मदद करता है.

कम स्पीड में कौन-सा पैडल पहले दबाएं?

जब आपकी कार की स्पीड, गियर की न्यूनतम स्पीड से कम हो जाती है, तो सबसे पहले क्लच दबाना जरूरी होता है.
उदाहरण के लिए- अगर आपकी कार पहले गियर में 10 किमी/घंटा की न्यूनतम स्पीड पर चल सकती है और आप 8 किमी/घंटा पर चला रहे हैं, तो पहले क्लच दबाएं और फिर ब्रेक लगाएं.
ऐसा करने से गाड़ी जाम नहीं होगी और इंजन ट्रांसमिशन पर दबाव नहीं डालेगा. यह ट्रिक खासकर ट्रैफिक में बहुत काम आती है, जहां बार-बार कार की स्पीड घटानी पड़ती है.

---विज्ञापन---

इमरजेंसी में क्या करें- क्लच या ब्रेक?

अगर अचानक सामने कोई गाड़ी या व्यक्ति आ जाए, तो ऐसी स्थिति में क्लच और ब्रेक दोनों को एक साथ दबाना चाहिए. इससे पहिए तुरंत गियरबॉक्स से फ्री हो जाते हैं और कार तेजी से रुकती है. इस दौरान पैर अपने-आप एक्सेलेरेटर से हट जाता है, जिससे कार सुरक्षित रूप से कंट्रोल में आ जाती है. यह तरीका आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.

तेज स्पीड पर चल रही कार को रोकना हो तो क्या करें?

अगर आप हाई स्पीड पर ड्राइव कर रहे हैं और स्पीड को धीरे-धीरे कम करना चाहते हैं, तो पहले सिर्फ ब्रेक लगाएं. जब कार की स्पीड गियर की न्यूनतम स्पीड से नीचे आने लगे, तब क्लच दबाएं.
इससे कार बिना झटके के रुकेगी और इंजन बंद नहीं होगा. कई ड्राइवर गलती से क्लच पहले दबा देते हैं, जिससे ब्रेकिंग इफेक्ट कम हो जाता है और कंट्रोल मुश्किल हो जाता है.

धीमा करके फिर से तेज करना हो तो क्या करें?

अगर आप स्पीड थोड़ी घटाना चाहते हैं लेकिन गाड़ी को रोकना नहीं है, तो सिर्फ ब्रेक लगाना ही काफी है. इस स्थिति में क्लच दबाने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि गाड़ी अभी भी गियर की न्यूनतम स्पीड से ऊपर चल रही होती है. ब्रेक से हल्का स्पीड कंट्रोल करें और जैसे ही रास्ता साफ दिखे, दोबाक्सेरा एलेरेटर दबाकर स्पीड बढ़ा सकते हैं.

टायर में सही प्रेशर से बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस देगी गाड़ी

गाड़ी चलाते समय यह समझना बेहद जरूरी है कि कब क्लच दबाना है और कब ब्रेक. कम स्पीड या ट्रैफिक में पहले क्लच दबाएं, जबकि सामान्य स्थिति या हाई स्पीड में पहले ब्रेक लगाएं. सही तरीके से पैडल का इस्तेमाल करने से आपकी कार की उम्र बढ़ती है, ईंधन की बचत होती है और सबसे अहम आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रोफेशनल बन जाता है.

First published on: Oct 06, 2025 12:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.