---विज्ञापन---

40000 का डिस्काउंट, 165km की रेंज, दिवाली पर Hero ने दिया बंपर ऑफर

Diwali Discount Hero Vida V1: दिवाली के अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प ने अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है। Amazon-Flipkart से भी आप इस स्कूटर को खरीदकर एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 27, 2024 09:45
Share :

Hero Vida V1 Discounts: देश की सबसे बड़ी टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दिवाली के इस मौके पर अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 Plus और V1 Pro पर काफी अच्छा ऑफर पेश किया है। कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर सबसे बड़ी छूट दे रही है। ये दोनों स्कूटर 2 Removable बैटरी के साथ आते हैं। डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये दोनों स्कूटर काफी अच्छे हैं। इतना ही नहीं इनकी रेंज भी काफी बेहतर है।

दिवाली ऑफर्स

Hero Vida V1 Plus की कीमत 1,02,700 रुपये है जबकि Vida V1 Pro की कीमत 1,30,200 रुपये है। कंपनी इन दोनों स्कूटर पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा Amazon-Flipkart  से इन स्कूटरों पर आपको काफी अच्छे बेनेफिट्स मिलेंगे। यहां पर No cost EMI का फायदा मिलेगा इसके अलावा EMI 5,813 रुपये से शुरू होगी। इन सभी ऑफर्स की जानकारी के लिए आपको हीरो डीलरशिप से संपर्क करना होगा।

---विज्ञापन---

फुल चार्ज में 165km की रेंज

बैटरी और रेंज की बात करें तो Hero Vida V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी लगी है जबकि V1 Pro में 3.94 kWh का बैटरी पैक मिलता है। दोनों वेरिएंट में 6 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी। Vida V1 Plus फुल चार्ज में 143km कि दूरी तय कर सकता है जबकि Vida V1 Pro  फुल चार्ज पर यह 165km कि दूरी तय कर सकता है। दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड 80kmph है। दोनों स्कूटर एक मिनट चार्ज होकर 1.2km कि दूरी तय कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 32Km का माइलेज! सबसे अलग फीचर्स, लॉन्च के लिए तैयार Maruti की नई कार

Hero Vida V1 के खास फीचर्स

Hero Vida V1 स्कूटर 2 Removable बैटरी के साथ आते हैं। बैटरी को निकाल कर चार्ज किया जा सकता है। इतना ही नहीं आप घर पर ही इन्हें चार्ज कर सकते हैं। खास बात ये है कि आप स्कूटर कि टॉप स्पीड को बढ़ा सकते हैं और मैक्सिमम 100 kmph तक ले जा सकते हैं। इसमें 7-इंच का TFT स्क्रीन है, जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है।

Vida ने स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है। कंपनी की तरफ से पोर्टेबल चार्जर मिलता है जिससे आप इन्हें चार्ज कर सकते हैं। बैटरी पैक पोर्टेबल है, इसलिए इसे घर पर निकाला और चार्ज किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में ये स्कूटर बेहद स्टाइलिश है। यह एक यूनिसेक्स स्कूटर है।

यह भी पढ़ें: ज्यादा माइलेज के लिए इतनी रफ़्तार से चलाएं कार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 26, 2024 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें