---विज्ञापन---

ऑटो

Dharmendra Car Collection: धर्मेंद्र की पार्किंग में कई लग्जरी गाड़ियां, 18 हजार में खरीदी थी पहली कार, Fiat क्यों थी खास?

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की कार कलेक्शन की कहानी- उनकी पहली Fiat 1100 से लेकर Range Rover Evoque और Mercedes SL500 तक. जानें कौनसी गाड़ियां बनीं उनका शौक.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 24, 2025 14:28
dharmendra car collection

Dharmendra Car Collection: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं जाने जाते थे, बल्कि उनकी कारों का शौक भी एक अलग ही पहचान बनाता था. आज, उनके निधन के दुख के बीच, आइए हम उनकी इस विशेष दुनिया में झांकते हैं- उन गाड़ियों के बारे में जो उनकी जिंदगी के अहम हिस्से रहीं.

छोटी सी Fiat जो बनी उनकी पहली दोस्त

धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मी जिंदगी की शुरुआत संघर्ष से की थी. उस वक्त उन्होंने अपनी पहली कार फिएट 1100 खरीदी थी, और वह सिर्फ 18,000 रुपये में. उन्होंने उसे अपनी “beloved baby” कहा था, और यकीनन यह कार उनके दिल के बहुत करीब थी. इस क्लासिक फिएट का इंजन 1,089 सीसी का था, 36 bhp की पावर देता था, और 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस था. सालों बाद भी धर्मेंद्र ने इसे संभाल कर रखा- उन्होंने कहा था कि एक दिन जिंदगी मुश्किल हुई, तो यह टैक्सी की तरह काम आ सकती है. 

---विज्ञापन---

रेंज रोवर से SL500 तक का सफर

समय के साथ, धर्मेंद्र का कार कलेक्शन भी बढ़ता गया और वो सिर्फ पुराने जमाने की यादों तक सीमित नहीं रहे. उनकी गर्वीली गैरेज में Range Rover Evoque जैसी शानदार SUV शामिल है, जिसे उन्होंने लाखों की कीमत पर खरीदा. साथ ही उनके पास Mercedes-Benz SL500 भी थी, एक क्लासिक लग्जरी स्पोर्ट्स कार, जो उनकी स्टाइल और ऐलीगेंस को बखूबी दर्शाती है. 

पुरानी यादों से मॉर्डन शानो-शौकत तक

धर्मेंद्र की गाड़ियों की सूची सिर्फ एक शौक नहीं, उनकी जिंदगी की कहानी भी है- एक संघर्षशील इंसान जिसने बड़े मुकाम हासिल किए, लेकिन अपनी पहली कार की भावनात्मक कद्र कभी नहीं भूली. उनकी Fiat से शुरू हुई यात्रा, Range Rover और Mercedes जैसी आधुनिक गाड़ियों तक पहुंचने की, यह सब कुछ उनके व्यक्तित्व की परतों को बयां करता है.

---विज्ञापन---

उनकी कारें उनकी यादें हैं

उनकी कार कलेक्शन सिर्फ लक्जरी का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि उनके जीवन की यादों, मेहनत और साधारण शुरुआत की गवाही थी. आज जब हम धर्मेंद्र को याद करते हैं, तो इन गाड़ियों को देखना भी उनकी एक जिंदगी का जश्न है- उनकी मेहनत, उनकी सफलताएं, और वही सरल इंसानियत जो उन्हें हमेशा सबके दिल के करीब रखती थी.

ये भी पढ़ें- किस बीमारी से जूझ रहे थे बॉलीवुड के हीमैन? जानिए धर्मेंद्र के निधन की असल वजह

First published on: Nov 24, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.