Decathlon Elops LD500E: Decathlon ने Elops LD500E नाम से अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है। दिवाली पर यह साइकिल बाजार में लोगों को लुभाने के लिए उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खास बात यह है कि यह सिंगल चार्ज में करीब 115 km चलती है।
कंपनी के मुताबिक हर उम्र व हाइट वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए इसमें दो साइज बनाए गए हैं। जो S और M यानि स्मॉल और मीडियम हैं। इसके बलावा इसका वजन मात्र 23 किलोग्राम है और यह 6061 एल्युमीनियम फ्रेम के साथ बनी है।
अभी पढ़ें – 19 अक्टूबर को लॉन्च होगी टीवीएस की धमाकेदार बाइक, ये हो सकती है कीमत और फीचर
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कुल 250W की क्षमता की मोटर लगी है। जो इसे धमदार परफोमेंस देने के लिए मजबूत बनाती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह करीब 1.32 लाख रुपये की पड़ेगी। इसमें साइकिल की तरह पैडल भी होंगे। आप चाहे तो इसे पैडल मारकर भी चला सकते हैं।
यह इलेक्ट्रिक साइकिल 1.55 से 1.74 मीटर लंबे राइडर्स के लिए गजब का आरामदायक सफर प्रदान करती है। इसे लंबी राइडिंग के लिए बनाया गया है।इसके हैंडलबार पर एक LCD डिस्प्ले भी मिलता है, जो स्पीड और बैटरी स्टेटस जैसे जरूरी डिटेल्स दिखाता है। इसके अलावा, इसमें तीन पावर लेवल या वॉक असिस्टेंस मोड शामिल है, जिन्हें राइडर डिस्प्ले से ही चुन सकता है।
अभी पढ़ें – बाजार में आ गया इस शानदार कार का एंट्री लेवल वेरिएंट, कम दाम में लाजवाब परफॉर्मेंस
इलेक्ट्रिक साइकिल में 504Wh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे करीब 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसमें 250W क्षमता की मोटर मिलती है, जो 1×8 स्पीड ट्रांसमिशन और बॉटम ब्रैकेट और टॉर्क सेंसर से लैस हैष। यह मोटर 45 Nm तक की पावर जनरेट कर सकती है।
अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें