Ligier Mini EV: देश में अब जमकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। नए-नए मॉडल कार बाजार में दस्तक दे रहे हैं। कार कंपनियां अब बजट फ्रेंडली EVs पर काम कर रही हैं ताकि इलेक्ट्रिक कार ज्यादा से ज्यादा लोगों की पॉकेट में फिट हो सके। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने की तैयारी में हैं। देसी-विदेशी कार कंपनियां लो प्राइस इलेक्ट्रिक कारों पर तेजी से काम कर रही हैं।
हाल ही में भारत में लिगियर मिनी इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। यूरोपीय मॉडल पर आधारित इस 2 सीटर मिनी ईवी में अलग-अलग बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं, जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर तक हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इस कार को एक लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जो लोग एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं उनके लिए यह काफी सही ऑप्शन साबित हो सकती है।
बैटरी और रेंज
लिगियर मिनी ईवी को भारतीय बाजार में G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL जैसे 4 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जा सकता है और इनमें 4.14 kWh, 8.2 kWh और 12.42 kWh समेत 3 बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं। बैटरी रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज में ये 63 किलोमीटर, 123 किलोमीटर और 192 किलोमीटर तक की रेंज ऑफ़र कर सकती है। लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग की कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ई उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में इस नए मॉडल को लेकर आधिकारिक अपडेट मिल सकते हैं।
डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स
डिजाइन के मामले में नई लिगियर मिनी इलेक्ट्रिक कार छोटी होगी, यह एक मोपेड डिजाइन में आ सकती है। डायमेंशन की बत करें तो इस ईवी की लंबाई 2958mm, चोड़ाई 1499mm और ऊंचाई 1541mm हो सकती है। यूरोपीय मॉडल पर बेस्ड इस ईवी में केवल दो दरवाजे ही देखने को मिलेंगे। इसमें 12 से 13 इंच व्हील्स मिल सकते हैं। इसके फ्रंट में स्लिम ग्रिल के साथ एलईडी डीआरएल और राउंड हेडलाइट्स देखने को मिलेगी। इसका साथ ही रियर में एक बड़े ग्लास के साथ टेलगेट मिलेगा। यहा पर राउंड स्टाइल में LED टेललाइट्स मिल सकती हैं। साइड लुक थोड़ा स्पोर्टी लग सकता है और यहां पर साइड बॉडी क्लैडिंग इसे रगेड लुक देने में मदद करती हैं।
लिगियर मिनी ईवी का इंटीरियर स्पोर्टी होगा। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ हीटेड ड्राइवर सीट और कॉर्नर एसी वेंट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO EV जल्द हो सकती है लॉन्च! Punch EV से होगा असली मुकाबला