---विज्ञापन---

Cheapest bikes in India: ये हैं भारत की सबसे सस्ती बाइक्स, कीमत 59000 से शुरू

Cheapest bikes in India: अगर आपका बजट 60-70 हजार रुपये के आस-पास है और आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो बिना किसी टेंशन के आपका साथ निभाएं तो यहां हम आपके लिए लेकर कुछ बेस्ट ऑप्शन...

Edited By : Bani Kalra | Nov 15, 2024 06:00
Share :

Cheapest bikes in India: भारत में डेली यूज़ के लिए कई बाइक्स इस समय मौजूद हैं। जो किफायती होने के साथ बेहतर माइलेज भी ऑफर करती हैं। देश में 100cc और 110 cc इंजन वाली बाइक्स की डिमांड खूब रहती है। अगर आपका बजट 60-70 हजार रुपये तक है और आप एक बढ़िया माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम तीन ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। कम कीमत और ज्यादा माइलेज का भरोसा भी आपको इन बाइक्स में मिलता है।

---विज्ञापन---

Hero HF 100

अगर आप बजट कम है तो आप हीरो मोटोकॉर्प की HF 100 के बारे में विचार कर सकते हैं। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 97.2cc का इंजन दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 67 kmpl तक की माइलेज निकाल सकती है।

बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा लिया गया है। इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। Hero HF 100 की कीमत 55,450 रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

TVS Sport

टीवीएस की सपोर्ट बाइक आज भी अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है। इस बाइक में 110cc का इंजन लगा है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। एक लीटर में यह बाइक 80 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है बाइक में 17 इंच के दोनों टायर्स मिलते हैं। इसमें भी आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसा फीचर मिलता है। इसके फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 59 हजार रुपये है। अगर आपका बजट एक महंगी प्रोमियम बाइक खरीदने का नहीं है तो आप TVS Sport  के बारे में विचार कर सकते हैं।

Honda Shine 100

होंडा की शाइन 100 आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस बाइक में 98.98 cc का इंजन लगा है जो 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। परफॉरमेंस के मामले में यह एक अच्छी बाइक है और इसका इंजन भी स्मूथ है।

इस बाइक में 17 इंच के टायर्स लगे हैं। इसके फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। ब्रेकिंग को और भी ज्यादा असरदार बनाने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है। इसकी लंबी सीट आपको लंबी दूरी पर थकान नहीं होने देगी। Shine 100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी है। कीमत और पेर्फोर्मंस के मामले यह एक अच्छा मॉडल है।

यह भी पढ़ें: Kia की इन 3 कारों पर आया 2 लाख का डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 15, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें