---विज्ञापन---

2 लाख से कम में खरीदें Maruti Swift से लेकर WagonR, लोन के साथ EMI का मिलेगा फायदा

अगर आप भी बढ़िया कंडीशन वाली एक पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको True Value और spinny पर उपलब्ध कुछ अच्छे मॉडल की जानकारी दे रहे हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 9, 2024 11:16
Share :

Used Maruti Cars under 2 Lakh: भारत में नई-नई कारों के लॉन्च होने का सिलसिला जारी है। वहीं दूसरी तरफ सेकंड हैंड कारों की भी खूब मांग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल गर्मियों में पुरानी कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिलता है। जो लोग एक नई कार खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए पुरानी कार बेस्ट ऑप्शन साबित होती हैं। अगर आप भी बढ़िया कंडीशन वाली एक पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको True Value और Spinny पर उपलब्ध कुछ अच्छे मॉडल की जानकारी दे रहे हैं।

2 लाख से कम में खरीदें मारुति की कार

Spinny पर बढ़िया कंडीशन में सेकंड हैंड कारें आसानी से मिल जायेंगी। यहां पर साल 2011 मॉडल की एक Swift VXI (पेट्रोल) उपलब्ध है जो सिर्फ 500 किलोमीटर तक चली है। यह एक फर्स्ट ओनर कार है और इसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश (UP) का है। ऑरेंज कलर में यह कार मौजूद है जिसकी डिमांड 1.94 लाख रुपये रखी है। कंपनी की तरफ से इस कार पर लोन और EMI की भी सुविधा मिलगी।

---विज्ञापन---

1.05 लाख में Alto 800

---विज्ञापन---

True Value पर आपको इस समय एक सिल्वर कलर में Maruti Alto 800 मिल जायेगी। गाड़ी एकदम साफ है। इसकी डिमांड 1.05 लाख रुपये है। यह 2016 का पेट्रोल मॉडल है इसमें CNG नही मिलेगी और इसकी डिमांड 1.05 लाख रूपये है। कार कुल 36,909 किलोमीटर तक चली है। True Value ने इस कार को verify भी किया है।

यह भी पढ़ें: अगर बीच रास्ते टायर हो जाए पंचर तो सिर्फ 15 मिनट में ऐसे बदलें टायर

1.25 लाख में WagonR

अगर आप मारुति वैगन-आर खरीदने की सोच रहे हैं तो True Value पर आपको साल 2010 की Wagon R कार मिल जायेगी। यह कार कुल 91,337 किलोमीटर तक चली है। इसकी डिमांड 1.25 लाख रुपये तय की गई है। सिल्वर कलर में आपको यह कार मिलेगी और इसका रजिस्ट्रेशन Noida का है। इन कारों पर EMI से लेकर लोन तक की सुविधा मिलती है।

पुरानी कार खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

एक सेकंड हैंड कार खरीदते समय आपको उसके सभी पेपर्स की जांच करनी चाहिए। बिना चेक किये डील फाइनल न करें। इसके अलावा पिछले 2-3 साल में नो क्लेम बोनस को भी चेक करें। सभी पेपर्स ओरिजिनल ही देखें। गाड़ी को चलाकर जरूर देख ले ताकि आपको अंदाजा लग जाएगा कि गाड़ी कही है या नहीं। अगर कार में कोई शोर सुनाई दे या इंजन से आवाज़ आये तो ऐसे डील न करें।

यह भी पढ़ें: 26km की माइलेज के साथ आज लॉन्च होगी नई Swift, पहली बार मिलेगा हाइब्रिड इंजन

 

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: May 09, 2024 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें