Honda cars Discount: होंडा कार्स इंडिया फरवरी के इस महीने ने अपनी अपनी गाड़ियों पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप होंडा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है और और काफी बड़ी बचत कर सकते हैं। डिस्काउंट के जरिये कंपनी बिक्री को बूस्ट करने का काम कर रही है साथ ही बचा हुआ स्टॉक भी क्लियर होगा। इस महीने होंडा अमेज के पुराने मॉडल पर आप 1.07 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया मिल रहा है। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं। अमेज के VX वेरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट मिलती है, जबकि E और S वेरिएंट पर 57,200 रुपये बचाए जा सकते हैं।
होंडा सिटी 90,000 रुपये का डिस्काउंट
वहीं इस महीने होंडा अपनी सेडान कार सिटी पर 73,300 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। पिछले महीने भी कंपनी ने इस कार पर डिस्काउंट दिया था। दूसरी तरफ सिटी के हाइब्रिड मॉडल सिटी e:HEV पर इस महीने बचत का मौका दिया जा रहा है। हाइब्रिड कार पर 90,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। होंडा सिटी का सीधा मुकाबला हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से है।
होंडा एलिवेट पर 86,100 रुपये का डिस्काउंट
2024 होंडा एलिवेट के ZX MT वेरिएंट पर 86,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि SV, V और VX (MT) पर 76,100 रुपये और एपेक्स एडिशन 65,000 रुपये की छूट मिलेगी। 2025 एलिवेट ZX CVT वेरिएंट पर 86,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ब्लैक एडिशन ZX CVT पर 66,100 रुपये और ZX MT पर 66,100 रुपये की छूट है, जबकि SV, V और VX (MT) पर 56,100 रुपये की बचत होगी। एपेक्स MT और CVT क्रमश: 45,000 रुपये और 46,100 रुपये की छूट में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: 33km का माइलेज देने वाली Maruti Suzuki की ये कार हुई अब महंगी, जानें अब नई कीमत