---विज्ञापन---

ऑटो

Tata की इस कार पर पहली बार आया इतना बड़ा डिस्काउंट, जानें बिना रह नहीं पाओगे

Tata Curvv first time discount: टाटा मोटर्स ने पहले बार अपनी कूप एसयूवी कर्व पर डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने इसके ICE और EV वर्जन पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 16, 2025 09:38
Tata Curvv first time discount
Tata Curvv first time discount

Tata Curvv discount: भारतीय कार बाजार में एक बार फिर डिस्काउंट का मेला लग गया है। कार कंपनियां इस समय मुश्किल दौर में हैं। गाड़ियों का पुराना स्टॉक (साल 2024) अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। पुरानी इन्वेंट्री को हर हाल में क्लियर करना जरूरी है वरना बाद में इन्हें बेचना और भी कठिन हो जाएगा। फरवरी में कारों के नए और पुराने मॉडल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है ताकि सेल स्मूथ रहे। इस महीने अगर आप Tata Curvv खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस गाड़ी पर इस समय काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।

---विज्ञापन---

Tata Curvv पर आया पहली बार Discount

टाटा मोटर्स की पहली कूप एसयूवी कर्व को 2024 में लॉन्च किया था, लेकिन इसकी सेल में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यह गाड़ी ग्राहकों की उतनी पसंद नहीं आई जितना कंपनी ने उम्मीद की थी। इसलिए पहली बार कंपनी ने इस गाड़ी पर डिस्काउंट पेश किया है ताकि इसकी बिक्री को बूस्ट मिल सके। जानकारी के मुताबिक Tata Curvv Coupe पर इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट कर्व के ICE और EV वर्जन पर मिल रहा है।

टाटा कर्व के ICE वर्जन पर इस समय सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। कर्व के 2024 मॉडल पर इस महीने में 50,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। जबकि इसके 2025 मॉडल पर इस महीने 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी इस महीने 20,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

---विज्ञापन---

Tata Curvv की कीमत

टाटा कर्व ICE वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 19.19 लाख रुपये तक जाती है। वहीं इसके EV वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें: 33km का माइलेज देने वाली Maruti Suzuki की ये कार हुई अब महंगी, जानें अब नई कीमत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 16, 2025 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें