---विज्ञापन---

ऑटो

स्मॉल फैमिली के लिए बेस्ट हैं अफोर्डेबल कार, कम कीमत में फुल सेफ्टी, देखें लिस्ट

कार खरीदने का सोच रहे हैं? यहां देखें बेस्ट अफोर्डेबल फैमिली कारों की लिस्ट जिनमें मारुति, टाटा और एमजी की शानदार कारें शामिल हैं। ये कारें न सिर्फ बजट फ्रेंडली हैं बल्कि माइलेज और सुरक्षा फीचर्स के मामले में भी बेहतरीन हैं।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 27, 2025 16:40
MG comet
Credit: News 24 Graphic

Affordable small family cars: भारत में जब परिवार के लिए कार खरीदने की बात आती है, तो लोग ऐसी गाड़ी चाहते हैं जो पॉकेट-फ्रेंडली हो, माइलेज अच्छा दे और सुरक्षा फीचर्स से लैस हो। परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां अब ऐसी गाड़ियां पेश कर रही हैं, जो बजट में भी फिट बैठती हैं और आरामदायक सफर भी देती हैं।

मारुति सुजुकी बलेनो- Maruti Suzuki Baleno

पेट्रोल कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो को सबसे भरोसेमंद विकल्पों में गिना जाता है।

---विज्ञापन---
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो करीब 22 kmpl माइलेज देता है।
  • शहर में रोजाना छोटी दूरी तय करने वाले परिवारों के लिए यह बेहतरीन कार है।
  • कार के इंटीरियर में बड़ा केबिन और अच्छा बूट स्पेस मिलता है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, ABS, रियर एसी वेंट और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं।

कीमत की बात करें तो बलेनो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये है।

टाटा टियागो CNG- Tata Tiago CNG

अगर आपका बजट सीमित है और आप ज्यादा माइलेज चाहते हैं, तो टाटा टियागो CNG एक शानदार विकल्प है।

---विज्ञापन---
  • इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल + CNG इंजन मिलता है।
  • यह कार करीब 28–30 km/kg माइलेज देने में सक्षम है।
  • इसमें कंपनी की ट्विन-सिलेंडर तकनीक दी गई है, जिससे बूट स्पेस कम नहीं होता।
  • सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, ABS और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

टियागो CNG की शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह उन परिवारों के लिए सही है जो कम खर्च में बेहतर माइलेज चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर कार खरीदने का शानदार मौका, मिल रहे बंपर डिस्काउंट, देखें डिटेल्स

MG कॉमेट EV- MG Comet EV

जो लोग फ्यूल के झंझट से दूर रहना चाहते हैं और इलेक्ट्रिक कार अपनाना चाहते हैं, उनके लिए MG कॉमेट EV सही विकल्प है।

  • कॉम्पैक्ट साइज होने के बावजूद यह कार चार लोगों के लिए आरामदायक स्पेस देती है।
  • इसमें लगी बैटरी एक बार चार्ज पर करीब 230 किमी की रेंज देती है।
  • होम चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह रोजाना शहर के उपयोग के लिए परफेक्ट है।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल स्पीडोमीटर और हाई-टेक कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

MG कॉमेट EV की शुरुआती कीमत (सब्सिडी के बाद) 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

अगर आप अपने परिवार के लिए कार खरीदने का सोच रहे हैं तो मारुति बलेनो भरोसे और कम खर्च के लिए, टाटा टियागो CNG माइलेज और बजट फ्रेंडली ऑप्शन के लिए और MG कॉमेट EV मॉडर्न और इलेक्ट्रिक विकल्प के लिए बेस्ट कारें साबित हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Marvel फैन के लिए गुड न्यूज, TVS राइडर का नया सुपरहीरो एडिशन लॉन्च

First published on: Aug 27, 2025 11:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.