---विज्ञापन---

150cc से 300cc इंजन वाली बेस्ट बाइक्स, पावरफुल इंजन से लेकर इजी राइड का मिलेगा मजा

यहां हम आपको भारत में मौजूदा बेस्ट 300cc तक की बेस्ट बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं। ये बाइक्स डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले में काफी दमदार हैं।

Edited By : Bani Kalra | Jan 12, 2025 05:30
Share :

Best Bikes in India:  नए साल में अगर आप एक नई बाइक और पावरफुल खरीदने की सोच रहे हैं तो इस समय कई अच्छे मॉडल आपको मिल जाएंगे। लेकिन अगर बेस्ट बाइक्स को चुनना पड़े तो थोड़ा कठिन हो जाता है। लेकिन यहां हम आपको भारत में मौजूदा बेस्ट 300cc तक की बेस्ट बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं। ये बाइक्स डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले में काफी दमदार हैं। आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में… इन बाइक्स में से आप अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं, जो आपके ड्राइविंग स्टाइल, बजट और जरूरत के अनुसार सबसे उपयुक्त हो।

Jawa 42

जावा 42 एक हाई परफॉरमेंस बाइक है। इसका डिजाइन बेहद स्पोर्टी है। इसकी सीट बेहद आरामदायक है जिसकी वजह से बाइक को राइड करने में मज़ा आता है। परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 293cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 27 हॉर्सपावर देता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इस बाइक का रेट्रो डिजाइन, मजबूत चेसिस, स्टीरियो वॉइस सिस्टम इसके प्लस पॉइंट हैं। बाइक की कीमत लगभग 1.90 से 2.00 लाख रुपये तक है।

---विज्ञापन---

Bajaj Pulsar 200 NS

बजाज ऑटो की पल्सर 200NS एक स्पोर्टी बाइक है। इसमें बजाज का भरोसेमंद इंजन लगा है। बाइक का स्टाइलिश डिज़ाइन, बेहतर हैंडलिंग और पावरफुल इंजन इसके प्लस पॉइंट्स हैं। परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 199.5cc का  लिक्विड कूल्ड, DTS-i इंजन लगा है जो 24.5 हॉर्सपावर जनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.35-1.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

Honda CB200X

यह होंडा की ताकतवर बाइक है। रेसिंग लवर्स के लिए यह बाइक काफी अच्छा ऑप्शन है। परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 184.4cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 17.1 हॉर्सपावर ऑफर करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। यह एक एडवेंचर बाइक है जिसका स्टाइल काफी पसंद किया जाता है। स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए यह बाइक यूजर्स को पसंद आ रही है। इस बाइक की कीमत करीब 1.45 से लेकर 1.55 लाख रुपये है।

---विज्ञापन---

TVS Apache RR 310

टीवीएस अपाचे RR 310 एक स्पोर्टी बाइक है। काफी लंबे समय से यह बाइक भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रही है। इस बाइक का रेसिंग स्टाइल, किफायती कीमत में शानदार परफॉर्मेंस प्लस पॉइंट हैं। परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 312cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 34 हॉर्सपावर देता है। फैमिली क्लास के लिए यह बाइक उपयोगी नहीं है। यूथ को यह बाइक काफी पसंद आने वाली है। बाइक की कीमत 2.50-2.70 लाख रुपये तक जाती है।

Yamaha FZ-X

यामाहा की ये यूथ को काफी पसंद आती है। यह एक आरामदायक बाइक है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट्स और स्टाइलिश डिज़ाइन इस बाइक के प्लस पॉइंट्स हैं। परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 149cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो 12.4 हॉर्सपावर देता है। इस बाइक की कीमत करीब 1.30-1.50 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें: Auto Expo 2025: हीरो मोटोकॉर्प के 4 नए मॉडल होंगे लॉन्च! Honda और TVS को मिलेगी कड़ी टक्कर

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 12, 2025 05:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें