Bajaj Bikes: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में बजाज लोगों के बीच अपना अलग ही विश्वास रखता है। बजाज की Pulsar बाइक सेगमेंट सबसे अधिक बिकने वाली ट्रिम में से एक है। इसी कड़ी में कंपनी की एक पावरफुल इंजन और धांसू लुक वाली एक बाइक है Bajaj Pulsar N250.
बाइक देती है 35 kmpl की माइलेज
बजाज पल्सर N250 में कंपनी दमदार 249.07 cc का इंजन देती है। जो 24.5 PS की पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक लगभग 35 kmpl की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर हैं।
अट्रैक्टिव लुक दे रही हेडलाइट
Bajaj Pulsar N250 एक street fighter स्टाइलिश बाइक है। जिसकी हेडलाइट इसे अलग ही अट्रैक्टिव लुक देती है। इसमें मिलने वाला सिंगल पीस हैंडलबार इसे इस सेगमेंट की अन्य बाइक से यूनिक बनाता है। Bajaj की यह बाइक बाजार में शुरूआती कीमत 1,40,666 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।
चार कलर ऑप्शन मिलते हैं
बाइक का इसका ड्यूल चैनल ABS वेरिएंट 1,49,978 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस के साथ यह बाइक तीन कलर Caribbean Blue, Racing Red, और Techno Grey के साथ आती है। वहीं, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ यह केवल सिंगल कलर ऑप्शन Brooklyn Black में ही आती है।
सेफ्टी में फाडू है यह बाइक
एबीएस तकनीक से हादसों का खतरा कम होता है। यह सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस करते हैं एबीएस को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है।
गियर पोजिशन इंडिकेटर और क्लॉक
Pulsar N250 में LED लाइटिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल कंसोल, एनालॉग पॉड टैकोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें एलसीडी स्क्रीन में स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल लेवल और माइलेज रीडआउट, गियर पोजिशन इंडिकेटर और क्लॉक दिया गया है।
17-इंच के अलॉय व्हील
बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें स्प्लिट-ट्यूबलर फ्रेम टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाइक बाजार में Yamaha FZ 25, TVS Apache RTR 200 4V और Suzuki Gixxer 250 को टक्कर देती है।